सड़क किनारे डाली जा रही खेत की मिट्टी…दो तसवीर हैटाटीसिलवे चौक पर चलना होगा दूभरसंवाददाता, रांचीटाटीसिलवे में पथ निर्माण विभाग अनोखी शैली अपना रहा है. वहां सड़क बनाये जाने के क्रम में सड़क के किनारे पक्की जगह पर भी खेत की मिट्टी डाली जा रही है, जो बाद में वहां चलना दूभर कर देगा. विभाग व ठेकेदार ने ऐन चौक के लिए भी योजना नहीं बदली. वहां सड़क दोनों अोर कम से कम चार-चार फीट चौड़ी कर देनी चाहिए थी. इससे पहले नाली बनाने के क्रम में चौक के कुछ भाग को छोड़ शेष जगह सड़क किनारे पक्कीकरण कर दिया गया था. दूरदर्शी ठेकेदार वहां भी मिट्टी गिरा रहा है. खेत की यह मिट्टी बाद में बारीक धूल में बदल जायेगी. बड़े वाहन के सड़क से उतरते ही धूल का गुब्बार उठेगा. वहीं बारिश हुई, तो सड़क कीचड़ से सन जायेगी. पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है. गौर करने लायक बात यह है कि तुलनात्मक रूप से सड़क चौक पर ही पतली नजर आ रही है. जबकि इसे यहां विशेष कर दोनों अोर चौड़ा किया जाना था. गौरतलब है कि यह स्टेट हाइवे संख्या-एक है तथा इसपर भारी ट्रैफिक लोड है. एनएच-33 पर चलने वाले बड़े वाहन भी टाटीसिलवे से होकर ही गुजरते हैं. टाटीसलवे चौक पर भी काफी भीड़ रहती है. पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे से यथाशीघ्र मिट्टी हटाने तथा सड़क चौड़ी करने का अाग्रह पथ निर्माण विभाग से किया है.
BREAKING NEWS
सड़क किनारे डाली जा रही खेत की मट्टिी…दो तसवीर है
सड़क किनारे डाली जा रही खेत की मिट्टी…दो तसवीर हैटाटीसिलवे चौक पर चलना होगा दूभरसंवाददाता, रांचीटाटीसिलवे में पथ निर्माण विभाग अनोखी शैली अपना रहा है. वहां सड़क बनाये जाने के क्रम में सड़क के किनारे पक्की जगह पर भी खेत की मिट्टी डाली जा रही है, जो बाद में वहां चलना दूभर कर देगा. विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement