Advertisement
रिम्स में अब मिलेगी सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा
राजीव पांडेय रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में हृदय की जांच अब सीटी एंजियोग्राफी से की जायेगी. रिम्स प्रबंधन नयी सीटी स्कैन मशीन से एंजियोग्राफी की सुविधा देने की तैयारी में है. सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा देने के लिए रिम्स अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन मंगा रहा है. यह मशीन 120 स्लाइड क्षमता […]
राजीव पांडेय
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में हृदय की जांच अब सीटी एंजियोग्राफी से की जायेगी. रिम्स प्रबंधन नयी सीटी स्कैन मशीन से एंजियोग्राफी की सुविधा देने की तैयारी में है. सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा देने के लिए रिम्स अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन मंगा रहा है. यह मशीन 120 स्लाइड क्षमता की है. इससे सीटी एंजियोग्राफी कर हृदय की धमनियों की स्थिति का पता आसानी से लगाया जा सकता है.
राज्य में अभी सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा किसी अस्पताल में नहीं है. रिम्स प्रबंधन इस मशीन के लिए निविदा भी निकाल चुका है. वर्तमान में रिम्स में हृदय रोगियों की जांच रेडियल (हाथ के माध्यम से) व सिमोरल (जांघ के माध्यम से) पद्धति से की जाती है.
निजी अस्पतालों में सीटी एंजियोग्राफी से जांच कराने पर 12 हजार रुपये तक लगता है, लेकिन रिम्स में यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद इसकी जांच निजी अस्पतालों से काफी कम रखी जायेगी. रेडियोलॉजी चिकित्सकों को सीटी एंजियोग्राफी के लिए विशेष प्रशिक्षण लेना होगा. जानकारों की मानें तो एमडी रेडियोलॉजी वाले चिकित्सक सीटी एंजियोग्राफी आसानी से कर सकते हैं. अन्य रेडियोलॉजी चिकित्सकों को इसके लिए प्रशिक्षण लेना होगा.
क्या है सीटी एंजियोग्राफी
सीटी एंजियोग्राफी की जांच होने से मरीज के शरीर के किसी भाग में पंक्चर करने की आवश्यकता नहीं होगी. मरीज को सीटी स्कैन मशीन पर लेट जाना होगा. मशीन रेडियेशन के माध्यम से हृदय का इमेज कंप्यूटर पर आ जायेगा. इसमें हृदय की धमनी की स्थिति के बारे में पता चल जायेगा. वहीं वर्तमान में रेडियल व सिमोरल विधि से एंजियोग्राफी की जाती है.
रेडियल जांच के तहत हाथ में और सिमोरल विधि में जांघ में पंक्चर किया जाता है. पंक्चर कर हृदय की धमनी में कैथेटर के माध्यम से कैमरा को पहुंचाया जाता है, जो धमनियों की स्थिति की जानकारी कंप्यूटर पर देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement