Advertisement
10 सक्रिय अपराधियों को किया जायेगा जिला बदर
रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने 10 अपराधियों को जिला बदर करने का निर्णय लिया है. एसएसपी के अनुसार कार्रवाई को लेकर जल्द ही अपराधियों की सूची बनेगी और प्रस्ताव तैयार होगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि जिन अपराधियों के […]
रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने 10 अपराधियों को जिला बदर करने का निर्णय लिया है. एसएसपी के अनुसार कार्रवाई को लेकर जल्द ही अपराधियों की सूची बनेगी और प्रस्ताव तैयार होगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि जिन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की अनुशंसा की जानी है, अभी उनके नामों की सूची नहीं बनी है. जल्द ही सूची तैयार कर ली जायेगी.
उल्लेखनीय है कि हाल में दिनों में राजधानी में हुए कुछ अापराधिक घटनाओं को सरकार और पुलिस मुख्यालय ने काफी गंभीरता से लिया है. सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, इसके लिए गुरुवार को एसएसपी और सिटी एसपी डॉ जया रॉय ने बैठक की थी.
बैठक में 30 अपराधियों और नक्सलियों-उग्रवादियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया था. इस कार्रवाई के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र से कम से कम एक अपराधी का नाम शामिल किया जाना है. राजधानी को पूरी तरह से सक्रिय अपराधियों से मुक्त किया जा सके, इसके लिए 10 सबसे ज्यादा सक्रिय अपराधियों को जिला बदर करने का निर्णय लिया है.
एसएसपी के अनुसार कुछ अपराधियों को छोड़ अधिकांश अपराधी वर्तमान में किसी न किसी केस में जेल में बंद हैं. जेल में बंद अपराधियों पर सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी, वहीं जेल से बाहर के सक्रिय अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई होगी. जिन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी, उनका मूल कार्य क्षेत्र राजधानी और इसके आस- पास के इलाके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement