21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 से अधिक लोगों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

रांची : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के निर्देश पर हाइकोर्ट समेत राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों में 12 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मामलों के निबटारे को लेकर हाइकोर्ट में छह बेंच बनाये गये हैं. झारखंड हाइकोर्ट में सुबह 10.30 बजे लोक अदालत […]

रांची : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के निर्देश पर हाइकोर्ट समेत राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों में 12 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मामलों के निबटारे को लेकर हाइकोर्ट में छह बेंच बनाये गये हैं.
झारखंड हाइकोर्ट में सुबह 10.30 बजे लोक अदालत का उद्घाटन चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया, हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस आरआर प्रसाद विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. लोक अदालत में 100 से अधिक लोगों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. सीसीएल की ओर से 80 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. कपंनियों की ओर से नियुक्ति पत्र और चेक तैयार कर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) और हाइकोर्ट लीगल सविर्सेस ऑथरिटी के पास सौंप दिये गये हैं.
इसके अलावा बीसीसीएल और एनसीएल की ओर से भी कई लोगों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. वहीं सेवानिवृत्ति और बीमा से संबंधित मामले में करोड़ों रुपये के चेक का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें