आवाज बदले, तो गले की स्क्रीनिंग अवश्य करायें : डॉ राजेश आवाज में बदलाव कैंसर का लक्षणफोटो–विमलेदवसंवाददाता, रांचीबीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल हॉस्पिटल के इएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश विश्वकर्ता ने बताया कि आवाज में बदलाव को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि आवाज में बदलाव कैंसर का लक्षण हो सकता है. हम आवाज में बदलाव व भारीपन होने को आम संक्रमण समझ बैठते हैं. चिकित्सक से परामर्श लेने की बजाय मेडिकल स्टोर से दवा ले लेते हैं. अगर किसी व्यक्ति की आवाज 20 दिन से ज्यादा बदली हुई रहे, तो यह स्थिति सामान्य नहीं है. उन्होंने एओआइसीओएन के इस्ट जोन सम्मेलन में सर्जरी के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आजकल वोकल कार्ड की सर्जरी भी होने लगी है. कहा कि कान के परदा का प्रत्यारोपण हो जाने के बाद बहरापन की समस्या दूर हो जाती है. पांच मरीजों का हुआ आॅपरेशनएओआइसीओएन के कार्यक्रम में शुक्रवार को लाइव सर्जरी की गयी, जिसमें टिपाइनोप्लास्टी (कान के परदा का फटना), लेरिंगस (वोकल कॉर्ड में मांस), साइनस सहित पांच मरीजों का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन कोलकाता से आये डॉ अमिताभ राय चौधरी व डॉ राजेश विश्वकर्मा ने किया. ऑपरेशन के बाद मरीजों को समस्या से निजात मिल गयी. इएनटी में मरीजों की सर्जरी का लाइव ऑडिटोरियम में बैठे चिकित्सकों ने देखा. चिकित्सकों ने ओटी में सर्जरी कर रहे चिकित्सकों से आॅपरेशन की समस्या के बारे में जानकारी भी हासिल की. आज से शुरू होगा वैज्ञानिक सत्रसम्मेलन में शनिवार से वैज्ञानिक सत्र का शुभारंभ होगा. इसमें देश के विभिन्न अस्पताल से आये इएनटी सर्जन नये-नये शोध की जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे. सुबह नौ बजे से एसपी सिन्हा क्विज होगा. फिर सुबह 10 बजे से डॉ राघव शरण ऑरियेशन होगा, जिसमें अहमदाबाद से आये चिकित्सक राजेश विश्वकर्मा व्याख्यान देंगे. इसके बाद 12 बजे से एओआइ ओरियेशन में डॉ आई बी प्रसाद व्याख्यान देंगे. क्या कहते है चिकित्सक इएनटी सर्जरी अब एडवांस हो गया है. नाक के माध्यम से हम पिटयूटरी ग्लैंड, ब्रेन ट्यूमर आदि की सर्जरी आसानी से कर सकते है. लेजर से ऑपरेशन करने से मरीज को ज्यादा समय तक अस्पताल में नहीं रहना पड़ता है. इससे संक्रमण की संभावना भी कम हो जाती है.डॉ पीके सिंहसम्मेलन में देश से इएनटी सर्जन पहुंचे है. उनके आने से राज्य के चिकित्सकों का ज्ञानवर्द्धन होगा. यहां के चिकित्सक भी सर्जरी की नयी तकनीक को समझ पायेंगे. उसका इस्तेमाल वह अपनी सर्जरी में कर पायेंगे. कई एेसे चिकित्सक है, जिनका ब्याख्यान सुनना हमारे लिए गौरव की बात होगी. डॉ समीत लालसम्मेलन में लाइव सर्जरी के माध्यम से मरीजों को लाभ तो हुआ ही है, लेकिन चिकित्सकों को भी सीखने का मौका मिला है. कई नयी तकनीक की जानकारी यहां के चिकित्सकाें को मिली है. परदा का प्रत्याराेपण भी किया गया है. डॉ चंद्रकांतइएनटी की सर्जरी अब इंडोस्कोपी से किया जाने लगा है, इससे मरीजों का लाभ हुआ है. साइनस का ऑपरेशन कर 80 से 90 प्रतिशत समस्या को दूर किया जा सकता है. यह अच्छा माैका है कि नयी तकनीकि जानकारी का आदान-प्रदान होगा. डॉ चंद्रकांती बिरुआ \\\\B
BREAKING NEWS
आवाज बदले, तो गले की स्क्रीनिंग अवश्य करायें : डॉ राजेश
आवाज बदले, तो गले की स्क्रीनिंग अवश्य करायें : डॉ राजेश आवाज में बदलाव कैंसर का लक्षणफोटो–विमलेदवसंवाददाता, रांचीबीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल हॉस्पिटल के इएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश विश्वकर्ता ने बताया कि आवाज में बदलाव को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि आवाज में बदलाव कैंसर का लक्षण हो सकता है. हम आवाज में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement