18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन रुपये का फॉर्म बेच रहे 50 में

समाहरणालय स्थित प्रज्ञा केंद्र में बिचौलियों का जमावड़ा रांची : प्रज्ञा केंद्र में इन दिनों बिचौिलयों की चांदी है. यह केंद्र बिचौिलयों के लिए दूरदराज से आनेवालों लोगों से मनचाहा पैसे वसूलने का ठिकाना बन गया है. प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिस आवेदन की जरूरत होती है, उसकी कीमत प्रज्ञा केंद्र में मात्र तीन […]

समाहरणालय स्थित प्रज्ञा केंद्र में बिचौलियों का जमावड़ा
रांची : प्रज्ञा केंद्र में इन दिनों बिचौिलयों की चांदी है. यह केंद्र बिचौिलयों के लिए दूरदराज से आनेवालों लोगों से मनचाहा पैसे वसूलने का ठिकाना बन गया है. प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिस आवेदन की जरूरत होती है, उसकी कीमत प्रज्ञा केंद्र में मात्र तीन रुपये है. पर, बिचौिलये उस आवेदन को 25 से 50 रुपये में बेच रहे हैं.
यह काम समाहरणालय के ब्लॉक बी के दूसरे तल्ले में स्थित प्रज्ञा केंद्र के ठीक बाहर ही हो रहा है. कार्यालय खुलने के साथ ही कुछ बिचौिलये वहां से आवेदन खरीद लेते हैं. पूछे जाने पर कहते हैं कि प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भरना है. उस आवेदन को लेकर लाभुक को दे देते हैं.
मजे की बात यह है कि आवेदन तो वे ले लेते हैं, लेकिन आवेदक को दूसरे प्रज्ञा केंद्र में आवेदन जमा करवाते हैं और वहां से आसानी से प्रमाण पत्र मिल जाता है. यह कार्य धड़ल्ले से हो रहा है. दूसरे तल्ले मेें कई लोग जमा रहते हैं, उनमें से कुछ चेहरे को कार्यालय में काम करनेवाले कर्मचारी बखूबी पहचानते हैं.
उनका विरोध करने पर कर्मचारियों को धमकी देने सेभी ये नहीं चूकते. हालांकि, इस बारे में प्रज्ञा केंद्र के को-आर्डिनेटर ने शिकायत पत्र तैयार कर डीसी को देने की बात कही है. यह स्थिति पिछले दो माह से बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें