17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटक्सि की ऊंची उड़ान

एथलेटिक्स की ऊंची उड़ानबेहतर जीवन के लिए खेल आवश्यक : अमर बाउरीरांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स मीट शुरूलाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची कॉलेज रांची के तत्वावधान में गुरुवार से रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज महिला-पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री […]

एथलेटिक्स की ऊंची उड़ानबेहतर जीवन के लिए खेल आवश्यक : अमर बाउरीरांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स मीट शुरूलाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची कॉलेज रांची के तत्वावधान में गुरुवार से रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज महिला-पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने झंडोत्तोलन कर किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. समारोह के दौरान रांची कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. ……………………………..सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही है़ इसके बावजूद यहां से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. यह उनके व्यक्तिगत प्रयास से संभव हुआ है. सरकार खिलाड़ियों के लिए कुछ करना चाहती है और आनेवाले समय में यह दिखेगा भी. श्री बाउरी ने कहा कि स्पोर्ट्स पर्सन सही मायने में सेलिब्रिटी हैं. खेल मंत्री ने कहा कि यहां जीतनेवाले खिलाड़ियों को कैंप में प्रशिक्षण देकर राज्य सरकार आगे बढ़ने में मदद करेगी. युवाओं को आह्वान किया कि यही समय है, जब वे थोड़ा-सा वक्त खेल के लिए निकालें और स्वास्थ्य के साथ राज्य का नाम रोशन करें. ……………..खेल से कैरियर बनाने में भी मदद मिलेगीश्री बाउरी ने कहा कि बेहतर जीवन के लिए खेल आवश्यक है. खेल से कैरियर बनाने में भी मदद मिलेगी. अफसोस जाहिर किया कि आजकल खेल और आर्ट के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभागिता कम होती जा रही है. उन्होंने इसके लिए सभी कॉलेजों को इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने और इसमें छात्रों का भाग लेना अनिवार्य करने पर जोर दिया. युवाओं को स्पोर्ट्स कल्चर डेवलप करने को कहा. इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज व रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य सहित रांची कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी आदि मौजूद थे……………………………….2017 में एशियन एथलेटिक्स की मेजबानी करेगा झारखंड खेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में झारखंड एशियन एथलेटिक्स की मेजबानी करेगा. इसके लिए अभी से तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल व टूरिज्म के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है. रांची विश्वविद्यालय में आनेवाले समय में ऑर्कियोलॉजी व फाइन आर्ट विभाग की स्थापना होगी. रोजगार के अवसर मिलेंगे……………..19 टीमें पहुंच चुकी हैंरांची कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में मेजबान रांची कॉलेज समेत 19 कॉलेज की टीमें पहुंच चुकी हैं. इनमें केसीबी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, एसएस मेमोरियल कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, आरटीसी कॉलेज ओरमांझी, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, पंच परगना कॉलेज बुंडू, बीएन जालान कॉलेज सिसई सहित अन्य कॉलेजों के 300 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. ……………………पहले दिन 1500 मीटर की स्पर्द्धा500 मीटर पुरुष स्पर्द्धा में एसएस मेमोरियल कॉलेज के विनोद कुमार ने गोल्ड, आरटीसी कॉलेज ओरमांझी के राम कुमार महतो ने सिल्वर और एसएस मेमोरियल कॉलेज के रंजीत कुमार ने ब्रांज जीता. वहीं महिला वर्ग में योगदा सत्संग कॉलेज की उषा तिर्की ने स्वर्ण, एसएस मेमोरियल कॉलेज की स्वाति कुमारी ने रजत और योगदा सत्संग कॉलेज की अनिता तिर्की ने कांस्य पदक हासिल किया. …………………….डॉ यूसी मेहता ने किया अतिथियों का स्वागतइससे पूर्व अतिथियों का स्वागत रांची कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ यूसी मेहता ने किया. उदघाटन के मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ रमेश पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो रजीउद्दीन, डॉ एससी गुप्ता, प्रो डॉ एमपी सिंह, प्रो डॉ विश्वरूप मुखर्जी, आयोजन सचिव डॉ एनडी गोस्वामी, पीटीआइ एसपी मुंडू, एचएल दास, अनिमा वानिक, विनोद सिंह, नारायण साहू, राकेश कुमार सहित रांची कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, खेल शिक्षक और तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें