बचरा अस्पताल में दवा की कमी…ओके तस्वीर–01 दवाओं के आभाव में दवाखाना का खाली पड़ा रैक -सीसीएल द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा रही दवा-पांच हजार विकली फंड से चल रहा है अस्पताल का खर्चपिपरवार. सीसीएल का 40 फीसदी कोयला उत्पादन करनेवाले पिपरवार के बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में गैस्टिक, सुगर, बीपी, आई ड्रॉप, इयर ड्रॉप व मलहम जैसी सामान्य दवा उपलब्ध नहीं है. चिकित्सकों द्वारा लिखी जानेवाली 90 फीसदी दवा उपलब्ध नहीं है. दवाखाने से सिर्फ सर्दी, खांसी व बुखार की दवा मिल रही है. सीसीएल कर्मियों को महंगी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती है. इस संबंध में पूछने पर एरिया मेडिकल ऑफिसर डाॅ सुशीला रानी ने बताया कि सीसीएल की ओर से अस्पताल को दवा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. दवा के नाम पर अस्पताल को सिर्फ तीन तरह की स्लाइन उपलब्ध करायी गयी है. पांच हजार रूपये विकली इंपरेस्ट फंड से स्थानीय स्तर पर दवा खरीद कर काम चलाया जा रहा है. अस्पताल को 25–25 हजार रुपये के सीएमएस व एरिया फंड उपलब्ध हो जाये, तो समस्या में कुछ कमी आ सकती है.
बचरा अस्पताल में दवा की कमी…ओके
बचरा अस्पताल में दवा की कमी…ओके तस्वीर–01 दवाओं के आभाव में दवाखाना का खाली पड़ा रैक -सीसीएल द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा रही दवा-पांच हजार विकली फंड से चल रहा है अस्पताल का खर्चपिपरवार. सीसीएल का 40 फीसदी कोयला उत्पादन करनेवाले पिपरवार के बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में गैस्टिक, सुगर, बीपी, आई ड्रॉप, इयर ड्रॉप व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement