जरूरत के मुताबिक योजना लें : सिन्हाफोटो : ट्रैक परग्रामीण विकास विभाग योजना बनाअो पर कार्यशालाप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि गांव की जरूरतों के मुताबिक योजनाअों का चयन करें. वहीं योजना बनाअो अभियान में सब मिल-जुल कर हिस्सा लें. साथ ही समूह में इस बात की चर्चा करें. इसका पूरा प्रचार-प्रसार भी करें. श्री सिन्हा ने स्वयं सहायता समूह व महिला ग्राम संगठन की महिलाअों से अपने-अपने गांव में योजना बनाने पर काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पंचायतों को जवाबदेह बनाते हुए अभियान को सफल बनायें, ताकि जरूरतमंदों को उनकी आजीविका व रोजगार के साधनों से जोड़ा जा सके. श्री सिन्हा गुरुवार को यहां राज्य ग्रामीण विकास संस्थान परिसर में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इसमें आजीविका मिशन द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह, महिला ग्राम संगठन व कलस्टर लेवल संगठन के सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर विशेष सचिव पारितोष उपाध्याय ने कहा कि गरीब से गरीब परिवारों को इस अभियान से जोड़ा जाये. अपने गांव के ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना बनाअो अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि गरीबों को उनकी जरूरत के मुताबिक अगले वित्तीय वर्ष में रोजगार मिल सके. वहीं मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि इसमें पंचायत प्लानिंग टीम की बड़ी भूमिका होगी. उनके साथ महिलाएं सक्रिय रूप से भाग लें. योजना बनाने में किसी भी हाल में बिचौलियों को मत आने दें. यहां पर एक हेल्पलाइन नंबर (0651-2401768) जारी किया गया, जिस पर आवश्यकता पड़ने की स्थित में कोई भी बात कर सकता है. वहीं 16 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर इस तरह की कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया.
BREAKING NEWS
जरूरत के मुताबिक योजना लें : सन्हिा
जरूरत के मुताबिक योजना लें : सिन्हाफोटो : ट्रैक परग्रामीण विकास विभाग योजना बनाअो पर कार्यशालाप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि गांव की जरूरतों के मुताबिक योजनाअों का चयन करें. वहीं योजना बनाअो अभियान में सब मिल-जुल कर हिस्सा लें. साथ ही समूह में इस बात की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement