मरीजों का फर्श पर इलाज, ऊपर से कंबल भी नसीब नहींफोटो–राज कौशिक रिम्स से लाइवस्थान : न्यूरो सर्जरी व हड्डी विभाग समय : रात के 9.30 बजेराजीव पांडेय, रांची राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां मरीज फर्श पर इलाज कराने को मजबूर हैं. उन्हें रिम्स प्रबंधन की ओर से कंबल भी मुहैया नहीं कराया गया है. प्रभात खबर की टीम बुधवार रात साढ़े नौ बजे रिम्स पहुंची, तो देखा कि कई मरीज ठंड से ठिठुर रहे थे. बरामदे में चल रही हवा के कारण उनका रात काटना मुश्किल हो रहा था. वे बैठे-बैठे ऊंघ रहे थे. हालांकि कई मरीज अपने घर से ही कंबल आदि लेकर पहुंचे थे, तो उन्हें कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई. न्यूरो सर्जरी, न्यूरो आइसीयू एवं हड्डी विभाग में ज्यादातर बेड मरीजों से भरे हैं. इसलिए काफी संख्या में मरीजों का इलाज बरामदे में ही चल रहा है. ऐसे मरीजों का रात काटना मुश्किल हो रहा है. इनके साथ आये परिजन भी ठंड से ठिठुर रहे थे. कई को दो-दो कंबल, किसी को एक भी नहीं अस्पताल में कई मरीजों के पास दो-दो कंबल हैं, तो किसी को एक भी कंबल भी नसीब नहीं हो रहा है. दरअसल ऐसे मरीजों को यह जानकारी ही नहीं है कि रिम्स में मरीजों को क्या-क्या सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. ऐसे मरीज अमूमन दूरदराज से आये गरीब व अनपढ़ लोग हैं. केस स्टडीकेस वन : कंबल मिलता है, हमें पता ही नहीं डाल्टेनगंज निवासी दिलबहार अंसारी दुघर्टना में घायल हो गया है. उसका इलाज रिम्स के न्यूरो डी वार्ड के सीढ़ी के पास चल रहा है. उसके परिजन ने बताया कि वह छह दिन से रिम्स में भरती है. लेकिन उसे अब तक कंबल नहीं मिला है. पूछने पर उसने कहा कि हमें तो पता ही नहीं है कि यहां कंबल भी मिलता है. केस टू : घर से लेकर आये हैं कंबल, वहीं ओढ़ रहे हैंन्यूरो डी वार्ड में भरती रविंद्र कुमार का इलाज भी न्यूरो डी में चल रहा है. उन्होंने बताया कि कंबल नहीं मिला है. हम अपने घर से कंबल लेकर आये हैं, उसी को ओढ़ रहे हैं. ठंड तो लगती ही है, लेकिन जो बाहर गैलरी में है उनसे तो थोड़ी राहत ही है.मरीज को कंबल नहीं मिला, तो कार्रवाई करूंगाअस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कंबल है. ऐसा नहीं हो सकता है कि मरीज को कंबल नहीं दिया गया हो. अगर किसी मरीज को कंबल नहीं मिला है, तो यह नर्स की लापरवाही है. गुरुवार को इसकी जानकारी लूंगा. अगर लापरवाही हुई होगी, तो कार्रवाई की जायेगी.डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक, रिम्स \\\\B
BREAKING NEWS
मरीजों का फर्श पर इलाज, ऊपर से कंबल भी नसीब नहीं
मरीजों का फर्श पर इलाज, ऊपर से कंबल भी नसीब नहींफोटो–राज कौशिक रिम्स से लाइवस्थान : न्यूरो सर्जरी व हड्डी विभाग समय : रात के 9.30 बजेराजीव पांडेय, रांची राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां मरीज फर्श पर इलाज कराने को मजबूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement