निर्मला कॉलेज अोवरअॉल चैंपियन …………………………लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची़ रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में निर्मला कॉलेज अोवरअॉल चैंपियन रहा. दूसरे स्थान पर रांची कॉलेज, तीसरे स्थान पर एसएस मेमोरियल और चौथे स्थान पर मारवाड़ी कॉलेज रहा. …………………………………………………………चैपिंयन पर विवाद निर्मला कॉलेज के चैपिंयन बनने पर विवाद हो गया. कई कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया. प्रतिभागियों ने कुलपति के सामने भी नाराजगी प्रकट की. वीसी ने कहा कि यदि आपको नाराजगी है, तो लिखित शिकायत करें. एसएस मेमोरियल कॉलेज के शिक्षक आनंद कुमार ठाकुर ने कहा कि छात्रों के साथ गलत हुआ है. जजों की भूमिका तटस्थ होनी चाहिए. इधर, काफी देर तक छात्र विरोध प्रदर्शन करते रहे. …………………. प्रतिभागियों ने कहा तीन दिनों तक चले युवा महोत्सव का हमलोगों ने खूब आनंद उठाया. आगे भी युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे.अशद फिरोज, डोरंडा कॉलेज ……………………….मेरे कॉलेज में यह आयोजन हुआ, जिससे काफी खुशी हुई. सबने तीन दिनों तक खूब मस्ती की. अर्चना, निर्मला कॉलेज ………………..सभी कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ रहने और उनसे मिलने का मौका मिला. हमलोगों ने खूब आनंद उठाया. विकास, संत जोसेफ, तोरपा…………………………युवा महोत्सव में हिस्सा लेकर काफी खुशी हुई .हमलोग आगे भी इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेते रहेंगे.अंकित, योगदा कॉलेज ……………………सामूहिक नृत्य से लेकर अन्य कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रस्तुती दी. हमलोग आगे भी इससे बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. सम्राट, एसएस मेमोरियल कॉलेज …………………………हमलोगों ने खूब मस्ती किया. दोस्तों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.आगे भी महोत्सव हमलोग हिस्सा लेंगे. अंजनी, गोस्सनर कॉलेज ………………………युवा महोत्सव में हिस्सा लेना अौर उसमें पुरस्कार जीतना काफी अच्छा अनुभव रहा. आगे भी बेहतर परफॉर्म करेंगे, ताकि हमारे कॉलेज का नाम अौर रोशन हो. मीरा सिंह, रांची कॉलेज
BREAKING NEWS
नर्मिला कॉलेज ओवरअॉल चैंपियन
निर्मला कॉलेज अोवरअॉल चैंपियन …………………………लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची़ रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में निर्मला कॉलेज अोवरअॉल चैंपियन रहा. दूसरे स्थान पर रांची कॉलेज, तीसरे स्थान पर एसएस मेमोरियल और चौथे स्थान पर मारवाड़ी कॉलेज रहा. …………………………………………………………चैपिंयन पर विवाद निर्मला कॉलेज के चैपिंयन बनने पर विवाद हो गया. कई कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement