29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर नरेश बुतरु समेत तीन अपराधियों पर लगेगा सीसीए

गैंगस्टर नरेश बुतरु समेत तीन अपराधियों पर लगेगा सीसीए रांची पुलिस तैयार कर रही सीसीए लगाने का प्रस्ताव रांची: गैंगस्टर नरेश सिंह बुतरु समेत राजधानी के दो अन्य अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगेगा. इन अपराधियों पर सीसीए लगाने पर पुलिस अधिकारियों में सहमति बन गयी है. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने की दिशा […]

गैंगस्टर नरेश बुतरु समेत तीन अपराधियों पर लगेगा सीसीए रांची पुलिस तैयार कर रही सीसीए लगाने का प्रस्ताव रांची: गैंगस्टर नरेश सिंह बुतरु समेत राजधानी के दो अन्य अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगेगा. इन अपराधियों पर सीसीए लगाने पर पुलिस अधिकारियों में सहमति बन गयी है. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने की दिशा में भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि 26 जून, 2014 को दीनदयाल साहू हत्याकांड में नरेश सिंह बुतरु और उसके गिरोह के सदस्यों का नाम सामने आया था. जमीन कारोबारी सह व्यवसायी दीनदयाल साहू की हत्या जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुई थी. इस केस में पुलिस ने नरेश सिंह बुतरु सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सिटी एसपी डॉ जया राय के अनुसार वर्तमान में नरेश बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. जेल में रहने के दौरान भी आपराधिक गतिविधियों में उसके सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को मिली है. इस वजह से उस पर सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया है. दो अन्य अपराधियों के नाम पर खुलासा अभी पुलिस अधिकारियों ने नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि नरेश सिंह बुतरु पेशेवर अपराधी है. हत्या, लूट, रंगदारी, मारपीट समेत अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में उसका नाम सामने आ चुका है. उसका कार्य क्षेत्र रांची है. वह पूर्व में भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने बताया कि जल्द ही नरेश के अलावा दो अन्य अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. नरेश सिंह बुतरु गिरोह पुराने सदस्य जगदीश चौहान, बंशी महतो, जाकिर हुसैन, भरत साहू, प्रमोद, संजय कच्छप के अलावा अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें