21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक कोष की राशि फंसी, नहीं हो रहा है काम

अब तक 10 करोड़ की ही हुई है निकासी मनोज लाल रांची : राज्य भर में विधायक कोष की राशि फंस गयी है. डीसी बिल जमा नहीं होने के कारण यह स्थिति हुई है. राज्य के चार जिले बोकारो, सिमडेगा, पाकुड़ व जामताड़ा को मिला कर अब तक मात्र 10 करोड़ रुपये की ही निकासी […]

अब तक 10 करोड़ की ही हुई है निकासी
मनोज लाल
रांची : राज्य भर में विधायक कोष की राशि फंस गयी है. डीसी बिल जमा नहीं होने के कारण यह स्थिति हुई है. राज्य के चार जिले बोकारो, सिमडेगा, पाकुड़ व जामताड़ा को मिला कर अब तक मात्र 10 करोड़ रुपये की ही निकासी हो सकी है. ऐसे में विधायक कोष से योजनाअों का क्रियान्वयन ठप पड़ा है. सरकारी खजाने में राशि पड़ी हुई है. विधायकों की अनुशंसा भी संबंधित कार्यालय में पड़े हुए हैं. चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में चार माह से भी कम समय बचा है.
ढूंढा जा रहा है उपाय
इधर राशि की निकासी नहीं होने को सरकार ने गंभीरता से लिया है. विभागीय स्तर पर इसका हल ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार के स्तर पर यह भी प्रयास हो रहा है कि नियम को शिथिल कर राशि निकासी का आदेश दे दिया जाये.
दूसरी अोर डीसी बिल समायोजन की प्रक्रिया चलती रहेगी. ऐसा होने से राशि नहीं फंसेगी. ना ही योजनाअों का क्रियान्वयन प्रभावित होगा.
क्या तय किया था नियम
सरकार ने कैबिनेट से विधायक कोष के संबंध में जो नियम तय किया था, उसके मुताबिक 2009-10 से पहले के पेंडिंग बिल के मामले में उपायुक्तों से सत्यापन करा कर रिपोर्ट जमा कर दें, तो उसमें डीसी बिल की जरूरत नहीं होगी. वहीं विधायकों को दो किस्तों 50-50 फीसदी में राशि का आवंटन होगा. पर यह नियम वित्तीय वर्ष 2016-17 से लागू होना है.
यह तय किया गया है कि पिछले वित्तीय वर्ष के खर्च का 80 फीसदी डीसी बिल जमा होने पर ही दूसरे किस्त की 50 फीसदी राशि दी जायेगी. पर इस वित्तीय वर्ष का मामला अटक गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें