21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष चालू हो सकती है छापर कोलियरी..ओके

अगले वर्ष चालू हो सकती है छापर कोलियरी..ओके फोटो 3 में छापर कोलियरी का अवलोकन करती टीम एवं अन्य।-सीसीएल की टीम ने किया छापर कोलियरी का दौराबुढ़मू. वर्ष 2002 से बंद पड़ी छापर कोलियरी को फिर से चालू कराने के उद्देश्य से सीसीएल की टीम ने मंगलवार को दौरा किया. सीसीएल पर्यावरण विभाग के वरीय […]

अगले वर्ष चालू हो सकती है छापर कोलियरी..ओके फोटो 3 में छापर कोलियरी का अवलोकन करती टीम एवं अन्य।-सीसीएल की टीम ने किया छापर कोलियरी का दौराबुढ़मू. वर्ष 2002 से बंद पड़ी छापर कोलियरी को फिर से चालू कराने के उद्देश्य से सीसीएल की टीम ने मंगलवार को दौरा किया. सीसीएल पर्यावरण विभाग के वरीय प्रबंधक संदीप भगत, सीएमपीडीआइ के उदय शंकर व जयंत चक्रवर्ती, सयाल कोलियरी क्षेत्र के एचओडी डीएल हेम्ब्रम, एनके दुबे, डीएन शर्मा व डीके राणा ने कोलियरी को देखने के बाद ग्रामीणों के साथ बातचीत की. टीम के सदस्यों ने वर्ष 2016 में छापर कोलियरी से कोयला उत्पादन शुरू होने की संभावना जतायी है. इसके अलावे छापर गांव में पानी की समस्या को देखते हुए पांच डीप बोरिंग कराने की भी बात कही. इस अवसर पर मनोज वाजपेयी, पनेश्वर महतो ,महावीर लोहरा, मनोज गोड़ाइत, प्रदीप सिंह, सुरेश गोड़ाइत, बालेश्वर लोहरा, मनोज यादव, बाबूराम मांझी, संदीप टुडू, उमेश मुर्मू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें