सिरमटोली के पास भिड़े ट्रैफिक सिपाही व सेना के जवानसंवाददाता, रांची सिरमटोली चौक(मुंडा चौक) के पास मंगलवार की शाम लगभग 4.30 बजे उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक ट्रैफिक पुलिस ने सेना के एक अफसर का कॉलर पकड़ लिया. सेना के अफसर ने पुलिस की इस हरकत के बाद बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी, फिर साथी जवानों को वहां बुलाया. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की़ इसे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पीसीआर वैन व चुटिया पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची़ इस बीच वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी बनारसी उरांव ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन सेना के जवान शांत नहीं हुए़ बाद में ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेलन सोय पहुंचीं और सेना के अधिकारियों व जवानों को समझाया़ क्या है मामलाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेना के एक अधिकारी कार से सिरमटोली चौक से गुजर रहे थे़ सिग्नल नहीं रहने के कारण उनकी कार थोड़ी आगे बढ़ गयी थी़ इसी पर ट्रैफिक सिपाही चंदन ने उन्हें अपने लहजे में पीछे हटने को कहा. इसी कारण अफसर व जवान में बहस हो गयी़ ट्रैफिक सिपाही ने उनका कॉलर पकड़ लिया़ सिपाही के इस हरकत के बाद बात बढ़ी और मारपीट की नौबत आ गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रैफिक सिपाही चंदन ने बताया कि सेना के अफसर ने सिग्नल तोड़ा था. जब उसने उन्हें आगे या पीछे जाने को कहा, तो वह आग बबुला हो गये और मारपीट की़ डीएसपी ने की घटना की पुष्टिट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने घटना की पुष्टि की़ उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी से जवान ने जब कार पीछे करने को कहा, ताे वे आग बबुला हो गये और मारपीट की़ इस संबंध में चुटिया थाने में जवान को शिकायत करने को कहा गया है़
BREAKING NEWS
सिरमटोली के पास भिड़े ट्रैफिक सिपाही व सेना के जवान
सिरमटोली के पास भिड़े ट्रैफिक सिपाही व सेना के जवानसंवाददाता, रांची सिरमटोली चौक(मुंडा चौक) के पास मंगलवार की शाम लगभग 4.30 बजे उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक ट्रैफिक पुलिस ने सेना के एक अफसर का कॉलर पकड़ लिया. सेना के अफसर ने पुलिस की इस हरकत के बाद बीच सड़क पर गाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement