सबको आवास उपलब्ध कराने की योजना पर कार्यशाला (तसवीर ट्रैक पर है) हुडको व बैंक के अधिकारी हुए शामिलमुख्य संवाददाता, रांची प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी को आवास उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) विषय पर हुडको, रांची में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक एवं वनांचल ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इन बैंकों के साथ हुडको द्वारा सीएलएसएस के लिए एमअोयू किया गया था. प्रधानमंत्री द्वारा 25 जून 2015 को आर्थिक रूप से कमजोर व निम्न आय वर्ग (एलआइजी) के लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ किया गया था. इस कार्यशाला में हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख ऋतुब्रत घोष ने सीएलएसएस की विशेषताअों की जानकारी दी. साथ ही प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये. वित्त प्रबंधक बलबीर कुमार ने नेट प्रजेंट वैल्यू (एनपीवी) एवं सब्सिडी अनुदान की गणना पर विवरण प्रस्तुत किया. शहरी विकास एवं आवास विभाग के प्रतिनिधि राजन कुमार व आवास विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) एवं निम्न आय वर्ग (एलआइजी) की आबादी को लाभ देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. हुडको रांची के परियोजना वरिष्ठ प्रबंधक सह सीएलएसएस नोडल अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
सबको आवास उपलब्ध कराने की योजना पर कार्यशाला (तसवीर ट्रैक पर है)
सबको आवास उपलब्ध कराने की योजना पर कार्यशाला (तसवीर ट्रैक पर है) हुडको व बैंक के अधिकारी हुए शामिलमुख्य संवाददाता, रांची प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी को आवास उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) विषय पर हुडको, रांची में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, विजया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement