अलबर्ट एक्का चौक पर बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स तसवीर सुनील गुप्ता की नगर निगम अपनी जमीन पर करायेगा निर्माण, पहले से बसे दुकानदारों को दी जायेगी जगह रांची. रांची नगर निगम अलबर्ट एक्का चौक के समीप अपने भूखंड पर दो मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगा. इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में पूर्व से बसे दुकानदारों को जगह दी जायेगी और बाकी बची दुकानें बोली लगा कर अलाॅट की जायेगी. मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य के लिए सोमवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस भूखंड का जायजा लिया. मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स में व्यवस्थित तरीके से दुकानें बनायी जायेंगी. वहीं पुलिस पोस्ट व शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि नये मार्केट का डीपीआर बनाने का आदेश आर्किटेक्ट राजीव चड्ढा को दिया गया है. डीपीआर बन जाने के बाद मार्केट निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ायी जायेगी. वेडिंग जोन का काम जल्द पूरा करने का निर्देश निरीक्षण के दौरान वेडिंग जाेन व फुटपाथ का निर्माण कर रहे संवेदक को निर्देश दिया गया कि वह जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करे. ताकि अलबर्ट एक्का चौक की सुंदरता में और इजाफा हो.
अलबर्ट एक्का चौक पर बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स
अलबर्ट एक्का चौक पर बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स तसवीर सुनील गुप्ता की नगर निगम अपनी जमीन पर करायेगा निर्माण, पहले से बसे दुकानदारों को दी जायेगी जगह रांची. रांची नगर निगम अलबर्ट एक्का चौक के समीप अपने भूखंड पर दो मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगा. इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में पूर्व से बसे दुकानदारों को जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement