बड़े किसान व डीलर को भी मिला पीला कार्डहाल बुढ़मू के हिसरी गांव का-गांव के गरीब छूट गये, संपन्न लोगों ने बनवा लिया कार्ड-विधवाओं का पीला कार्ड की सूची से नाम काटा गया प्रमुख संवाददाता, रांची बुढ़मू की खकरा पंचायत स्थित हिसरी गांव में पीला कार्ड बनाने में बड़ी अनियमितताएं हुई हैं. यहां बड़े किसानों का पीला कार्ड बन गया है. ये वैसे किसान हैं, जो हर तरह से संपन्न हैं. इतना ही नहीं राशन डीलर के नाम पर भी पीला कार्ड बना दिया गया है. ये डीलर गांव में एसएचजी डीलर समूह की महिला सदस्य है.घर पर खड़ी है जेसीबी, हाथ में पीला कार्ड : यहां के एक संपन्न व्यक्ति के पास जेसीबी है. पर पीला कार्ड बनवा कर अपने आप को सरकार के सामने गरीब साबित कर रहे हैं. इनके पास जमीन भी बहुत है.ईट भट्ठा मालिक को भी कार्ड : गांव के दो-दो व्यक्ति का अपना ईट भट्ठा है. ईट भट्ठा से उन्हें बड़ी आमदनी भी हो रही है. इसके बावजूद इन्हें भी कार्ड मिल गया है. गांव की विधवा हट गयीं सूची सेगांव की जो विधवा पहले पीला कार्ड की सूची में थी, उन्हें सूची से हटाया दिया गया है. उनमें से कुछ को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में लाया गया है. पैरो मसोमात, सुलभी मसोमात, लालमनी मसोमात, फूलमनी मसोमात, सूरजमनी मसोमात आदि का नाम सूची से काटा गया.
BREAKING NEWS
बड़े किसान व डीलर को भी मिला पीला कार्ड
बड़े किसान व डीलर को भी मिला पीला कार्डहाल बुढ़मू के हिसरी गांव का-गांव के गरीब छूट गये, संपन्न लोगों ने बनवा लिया कार्ड-विधवाओं का पीला कार्ड की सूची से नाम काटा गया प्रमुख संवाददाता, रांची बुढ़मू की खकरा पंचायत स्थित हिसरी गांव में पीला कार्ड बनाने में बड़ी अनियमितताएं हुई हैं. यहां बड़े किसानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement