Advertisement
…जरा याद करो कुर्बानी
राहुल ने अपनी कविता और पूजा ने गीतों से भरा देशभक्ति का जज्बा रांची : प्रभात खबर द्वारा आर्यभट्ट सभागार में आयोजित शौर्य गाथा पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पूजा चटर्जी ने अपनी गीतों से शहीद के परिजनों व उपस्थित लोगों को शहीदों की कुर्बानी का अहसास कराया. उसने देशभक्ति गीत : जो शहीद हुए […]
राहुल ने अपनी कविता और पूजा ने गीतों से भरा देशभक्ति का जज्बा
रांची : प्रभात खबर द्वारा आर्यभट्ट सभागार में आयोजित शौर्य गाथा पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पूजा चटर्जी ने अपनी गीतों से शहीद के परिजनों व उपस्थित लोगों को शहीदों की कुर्बानी का अहसास कराया.
उसने देशभक्ति गीत : जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी. इसके बाद मेरा करमा तू, मेरा धरमा तू आदि गीत सुनाया. पूजा के गीतों को सुन कर उपस्थित शहीद के परिजनों की आंखों से आंसू निकल आये.मौके पर कवि राहुल अवस्थी ने अपनी कविताओं से लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया.
राहुल ने शहीदों की कुर्बानी का अपनी कविताओं के माध्यम से बखान किया. उन्होंने सुनाया : वीर हारते हैं बैरियों के फायरों से, अपने ही छिपे कायरों से. शहीदों की वीरता का बखान करते हुए कहा : बैरी वार करते हैं नजर झुका के, लेकिन वीर वार करते हैं नजर उठा के. आजादी के योद्धा भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद के बारे कविता के माध्यम से बताया कि भगत ने हॉल में धमाका नहीं किया होता, तो अंगरेज देश छोड़ कर नहीं भागते.
बच्चों को देशप्रेम की जानकारी दी और कहा : एक कक्षा में बच्चाें से पूछा गया कि सबसे बड़ी क्या चीज है, तो एक ने कहा : धन से बड़ा कोई नहीं, एक ने कहा : तन से बड़ा कोई नहीं, एक ने कहा : मन से बड़ा कोई नहीं, लेकिन एक विद्यार्थी ने कहा : अपने वतन से बड़ा कोई नहीं.
सम्मान पाकर आंखें हुईं नम
रांची : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. परिजनों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मान लेते समय परिजनों की आंखें नम हो गयी थीं. शौर्य गाथा पुस्तक में परमवीर चक्र व वीर चक्र से सम्मानित 14 शहीदों की गाथा लिखी गयी है. इन 14 शहीदों में से 11 शहीदों के परिजन उपस्थित थे, जिन्हें सम्मानित किया गया. शहीदों की विवरणी भी कार्यक्रम के दौरान लोगों को बतायी गयी.
जिन्हें सम्मानित किया गया
शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का
शहीद शंकर हेंब्रम के छोटे भाई गोलू हेंब्रम
शहीद फिल्मन कुजूर की पत्नी सलेसटिवा कुजूर
शहीद जॉन ब्राइटो किड़ो की मां बर्नाडे किड़ो
शहीद घामा उरांव की पत्नी शीलमंती कुजूर
शहीद जिदान बागे की पत्नी सुबासी बारला
शहीद थियोफिल तिफिल तिडू की पत्नी शीलवंती तिडू
शहीद विश्व केरकेट्टा की पत्नी उर्मिला केरकेट्टा
शहीद मेजर राजेश की मां सावित्री सिंह और बहन अनिता सिंह
शहीद फेलिक्स पेट्रिक पिंटो के पिता पीजेआर पिंटो व मां आश्रिता कुजूर
शहीद संकल्प के पिता शैलेंद्र व माता सुषमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement