रांची : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन दक्षिण पूर्व रेलवे रांची डिवीजन के सदस्यों ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया. उनकी मुख्य मांगों में सीएमएस द्वारा उत्पन्न हुई समस्याओं को दूर करना, सहायक लोको पायलट की वरिष्ठता सूची की त्रृटि को दूर करना, रिक्त पदों को भरना, आठ घंटे कार्य निर्धारित करना, रनिंग रूम में खाने की गुणवत्ता में सुधार सहित अन्य शामिल हैं.
इस अवसर पर कई सदस्यों ने अपने विचार रखे. धरना के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा. डीआरएम ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों पर पहल करेंगे. धरना में ब्रजेश कुमार, ए प्रभाकर, एके साह, दीपक कुमार, सुनील सुमन, पीके सिंह, निश्चल कुमार, सुशांत, वीपी कुशवाहा, अभिषेक, रामजीत, ज्ञान प्रकाश,फारूख, दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.