Advertisement
10 सीनियर आइपीएस के पास काम नहीं
दूसरी ओर : कुछ आइपीएस को अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार रांची : राज्य के 10 सीनियर आइपीएस के पास काम नहीं है. जिन पदों पर उन्हें पोस्टिंग दी गयी है, वहां उनके पास घंटे-दो घंटे भर का काम रह गया है. दूसरी तरफ कुछ आइपीएस को अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार दिया […]
दूसरी ओर : कुछ आइपीएस को अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार
रांची : राज्य के 10 सीनियर आइपीएस के पास काम नहीं है. जिन पदों पर उन्हें पोस्टिंग दी गयी है, वहां उनके पास घंटे-दो घंटे भर का काम रह गया है. दूसरी तरफ कुछ आइपीएस को अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, सीआइडी और स्पेशल ब्रांच जैसे विभाग में क्रमश : एडीजी और आइजी का पदस्थापन नहीं है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के प्रमुख का पद भी डीजी या एडीजी रैंक का है, लेकिन यहां भी आइजी रैंक के अफसर से काम चलाया जा रहा है.
पहले निगरानी (अब एसीबी) के प्रमुख के पद पर पूर्व डीजीपी शिवाजी महान कैरे व वीडी राम, एडीजी रहते हुए नेयाज अहमद और एडीजी नीरज सिन्हा काम कर चुके हैं. डीजी रैंक के अफसर राजीव कुमार को डीजी होमगार्ड के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस पद पर एक घंटे से ज्यादा का काम नहीं है. निगरानी (बिजली बोर्ड) में पदस्थापित एडीजी बीबी प्रधान और पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी के पद पर पदस्थापित एडीजी केएस मीणा के पास भी ज्यादा काम नहीं है.
इसी तरह वायरलेस डीआइजी के पद पर प्रवीण सिंह का पदस्थापन है. यहां एसपी रैंक में दो अफसर पदस्थापित हैं. इस कारण यहां भी काम का ज्यादा बोझ नहीं है.
दो जिला पर एक डीजी व एक डीआइजी : झारखंड में दो रेल जिला है. दोनों रेल जिला में एसपी रैंक के अफसर की पोस्टिंग की गयी है. यहां ज्यादा काम नहीं रहता. इसके बाद भी अशोक सिन्हा को डीजी रेल के पद पर और प्रिया दुबे को डीआइजी रेल के पद पर पदस्थापित किया गया है.
ट्रेनिंग के काम में पांच आइपीएस
पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग का काम देखने के लिए सरकार ने पांच आइपीएस की पोस्टिंग की है.इस काम के लिए आशा सिन्हा को डीजी ट्रेनिंग, अनिल पाल्टा को एडीजी ट्रेनिंग, प्रशांत सिंह को आइजी ट्रेनिंग, रंजीत प्रसाद को डीआइजी पीटीसी, हेमंत टोप्पो को डीआइजी नेटरहाट ट्रेनिंग स्कूल के पद पर पदस्थापित किया गया है. ट्रेनिंग का काम देखने के लिए ही कांट्रेक्ट पर डीआइजी रैंक में रिटायर सेना के अफसर की नियुक्ति की गयी है.
राज्य पुलिस में रिक्त हैं कई पद
राज्य पुलिस में एडीजी सीआइडी का पद रिक्त है. एडीजी मुख्यालय के रूप में काम कर रहे आइपीएस अजय भटनागर को इस पद का प्रभार दिया गया है. रांची जोन के आइजी और दुमका जोन के आइजी का पद भी लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है. इसी तरह नक्सलियों से लड़ने के लिए बना झारखंड जगुआर के आइजी का पद भी रिक्त है. आइजी आरके मल्लिक को इस पद का प्रभार दिया गया है. जैप में भी आइजी का पद रिक्त पड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement