व्यापारियों के पास इन मसालों का कोई लेखा-जोखा नहीं था. इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर टैक्स और दंड लगाने का फैसला किया है. राज्य में मसालों पर 14 प्रतिशत की दर से वैट वसूलने का प्रावधान है. वाणिज्य कर के अधिकारी जिस वक्त पंडरा स्थित इन व्यापारियों के गोदाम पर पहुंचे उस वक्त वह बंद था. सूचना दिये जाने पर व्यापारियों के गोदाम और दुकान खोलने से इनकार कर दिया. अधिकारियों द्वारा दुकान और गोदाम सील करने की बात कहे जाने के बाद दुकान और गोदाम खोला गया. जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर भदानी ट्रेडर्स को आवंटित गोदाम खाली करा लिया था. इसलिए भदानी ट्रेडर्स ने अपना मसाला रांची ट्रेडर्स के गोदाम में रख लिया था.
Advertisement
2802 बोरी मसाला जब्त
रांची :वाणिज्य कर विभाग ने रांची के मसाला व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी कर करीब 2802 बोरी मसाला जब्त की. जब्त किये गये मसाले की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है. जिन व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी हुई उसमे रांची ट्रेडर्स और भदानी ट्रेडर्स का नाम शामिल है. दोनों व्यापारी रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. […]
रांची :वाणिज्य कर विभाग ने रांची के मसाला व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी कर करीब 2802 बोरी मसाला जब्त की. जब्त किये गये मसाले की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है. जिन व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी हुई उसमे रांची ट्रेडर्स और भदानी ट्रेडर्स का नाम शामिल है. दोनों व्यापारी रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं.
वाणिज्य कर सचिव निधि खरे के निर्देश पर मसाला व्यापारियों के अपर बाजार और पंडरा स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया. 1000 बोरी से अधिक हल्दी, 1387 बोरी लाल मिर्च, 100 बोरी से अधिक जीरा और 20 बोरी गोल मिर्च, 35 बोरी धनिया और 100 बोरी से अधिक सरसों जब्त किया गया.
रांची ट्रेडर्स से जब्त मसाले
593 बोरी लाल मिर्च
35 बोरी धनिया
56 बोरी लाल सरसों
35 बोरी लाल सरसों
30 बोरी गोटा जीरा (कोपर)
408 बोरी गोटा हल्दी
01 बोरी खुला हल्द
67 बोरी फाड़ी धनिया
82 बोरी गोटा जीरा
20 बोरी गोल मिर्च
भदानी ट्रेडर्स के यहां से जब्त मसाले : 639 बोरी हल्दी (50 किलो प्रति बोरा), 794 बोरी लाल मिर्च(50 किलो प्रति बोरा).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement