शिक्षा सचिव द्वारा इस संबंध में गुरुवार को पत्र जारी किया गया़ विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि गैर सरकारी इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व मदरसा की प्रस्वीकृित (मान्यता) आवेदन पर अब तय समय के अंदर निर्णय ले लिया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि स्कूल-कॉलेजों के मान्यता संबंधी आवेदन विभाग में पांच-छह वर्षों से लंबित है़ विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अब स्कूल-कॉलेजों के मान्यता संबंधी आवेदन पर हर हाल में छह माह के अंदर निर्णय ले लिया जायेगा़ स्कूल-कॉलेजों द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल में जमा आवेदन पर जैक चार माह में प्रक्रिया पूरी कर लेगा़ जैक मान्यता के लिए स्वीकृत आवेदन की अनुशंसा शिक्षा विभाग से करेगी़ काउंसिल द्वारा अनुशंसित आवेदन पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा एक माह में औपचारिकता पूरी की जायेगी़.
Advertisement
पहल. स्कूलों और कॉलेजों के लिए कमेटी गठित, अब छह माह में मान्यता
रांची : राज्य में शिक्षण संस्थानों को अब आवेदन जमा करने के छह माह के अंदर मान्यता मिल जायेगी़ वैसे संस्थान, जो मान्यता के मापदंड को पूरा नहीं करेंगे, उनका आवदेन भी अब लंबित नहीं रहेगा़ वैसे शिक्षण संस्थानों को आवेदन अस्वीकृत होने की जानकारी दे दी जायेगी़. शिक्षा सचिव द्वारा इस संबंध में गुरुवार […]
रांची : राज्य में शिक्षण संस्थानों को अब आवेदन जमा करने के छह माह के अंदर मान्यता मिल जायेगी़ वैसे संस्थान, जो मान्यता के मापदंड को पूरा नहीं करेंगे, उनका आवदेन भी अब लंबित नहीं रहेगा़ वैसे शिक्षण संस्थानों को आवेदन अस्वीकृत होने की जानकारी दे दी जायेगी़.
शिक्षा सचिव द्वारा इस संबंध में गुरुवार को पत्र जारी किया गया़ विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि गैर सरकारी इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व मदरसा की प्रस्वीकृित (मान्यता) आवेदन पर अब तय समय के अंदर निर्णय ले लिया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि स्कूल-कॉलेजों के मान्यता संबंधी आवेदन विभाग में पांच-छह वर्षों से लंबित है़ विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अब स्कूल-कॉलेजों के मान्यता संबंधी आवेदन पर हर हाल में छह माह के अंदर निर्णय ले लिया जायेगा़ स्कूल-कॉलेजों द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल में जमा आवेदन पर जैक चार माह में प्रक्रिया पूरी कर लेगा़ जैक मान्यता के लिए स्वीकृत आवेदन की अनुशंसा शिक्षा विभाग से करेगी़ काउंसिल द्वारा अनुशंसित आवेदन पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा एक माह में औपचारिकता पूरी की जायेगी़.
निदेशालय स्तर पर कमेटी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा अनुशंसित आवेदन की जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है़ कमेटी के अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा निदेशक होंगे़ इसमें अध्यक्ष के अलावा तीन सदस्य होंगे़ समिति की बैठक प्रत्येक माह अंतिम सप्ताह में अनिवार्य रूप से होगी़ इसके द्वारा अगर जांच में पाया गया कि शर्त पूरा नहीं करने वाले शिक्षण संस्थान की अनुशंसा जैक द्वारा की गयी है, तो विभाग जैक के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. जैक को इस बात का जवाब देना होगा कि किस परस्थिति में त्रुटिपूर्ण आवेदन की अनुशंसा की गयी़ .
मिलेगा एक माह समय
वैसे आवेदन, जिसमें झारखंड एकेडमिक काउंसिल या माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर त्रुटि पायी जाती है, उन्हें एक माह का समय देकर त्रुटि दूर करने को कहा जायेगा़ एक माह के अंदर शर्त पूरा नहीं करने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा़.
दो दिन में जारी होगा आदेश
कमेटी द्वारा जिन स्कूल-कॉलेज का आवेदन मान्यता के लिए स्वीकृत किये जायेंगे, उनकी संचिका एक सप्ताह के अंदर शिक्षा सचिव को भेजना होगा़ एक सप्ताह के अंदर मंत्री का अनुमोदन लिया जायेगा़ संचिका लौटने के दो दिन के अंदर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पत्र जारी किया जायेगा़
मोरचा ने जताया आभार
झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संर्घष मोरचा ने इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रति आभार जताया है़ मोरचा ने कहा है कि विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुरूप छह माह में प्रस्वीकृति पर निर्णय हाे, इसे हर हाल में सुनिश्चित कराया जाये. आभार जतानेवालों में मोरचा के डॉ रघुनाथ सिंह, विजय झा, नरेश घोष समेत अन्य लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement