18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेसालदार बाबा का सालाना उर्स 31 दिसंबर से

रेसालदार बाबा का सालाना उर्स 31 दिसंबर से (तसवीर है तीनो कव्वाल व मजार की ) पहली बार तीन दिन कव्वाली होगा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीडोरंडा रिसालदार नगर स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार बाबा रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर 31 दिसंबर से चार जनवरी तक पांच दिवसीय सालाना उर्स मनाया जायेगा. मजार में रंग रोगण का […]

रेसालदार बाबा का सालाना उर्स 31 दिसंबर से (तसवीर है तीनो कव्वाल व मजार की ) पहली बार तीन दिन कव्वाली होगा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीडोरंडा रिसालदार नगर स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार बाबा रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर 31 दिसंबर से चार जनवरी तक पांच दिवसीय सालाना उर्स मनाया जायेगा. मजार में रंग रोगण का काम अंतिम चरण में है. बड़ा स्टेज बनाया जा रहा है. 31 को सदर हाजी ए. रउफ गद्दी के ग्वाला टोली डोरंडा स्थित आवास से संदल व सरकारी चादर दिन के साढ़े तीन बजे निकाली जायेगी. रात में आरीफ नाजा व चंचल नाजा मुंबई के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा. इससे पूर्व सुबह में आठ बजे परचम कुसाई होगी. एक जनवरी को तकरीर व नाथ का कार्यक्रम होगा. इस बार कुरान शरीफ का इनामी मुकाबला नहीं होगा. दो को मजार शरीफ में खानकाही कव्वाली होगी. तीन को सचिव मो फारुख के रेसालदार नगर स्थित आवास से साढ़े तीन बजे चादर निकाली जायेगी. …………………..तीन व चार को कव्वाली का मुकाबला तीन व चार जनवरी को दिल्ली के इमदाद साबरी व इंतजार साबरी के बीच कव्वाली मुकाबला होगा. ट्रस्ट के लोगों ने कहा कि दोनों दिल्ली के मशहूर कव्वाल हैं. …………………… मुख्यमंत्री को मुख्य संरक्षक बनाया गया ट्रस्ट की अोर से मुख्यमंत्री रघुवर दास को मुख्य संरक्षक बनाया गया है. ट्रस्ट के सदस्य शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर आमंत्रण पत्र देंगे. उर्स संचालन के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है. जाकिर हुसैन उपाध्यक्ष, फारुख महासचिव, अली अहमद उप सचिव, बेलाल सह सचिव और तबारक हुसैन कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. …………………….लगेंगे बड़े-बड़े झूले : 13 दिसंबर से मेला परिसर में दुकान का आवंटन होगा़ झूले से लेकर खाने पीने के स्टॉल लगेंगे़ ड्रैगन सहित अन्य झूलों लगाये जाएंगे़ मीना बाजार लगेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें