एनसीसी कैडेट को मिलिट्री और सोशल सर्विसेस की ट्रेनिंगफोटो विमल देव देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची नेशनल कैडैट कॉपर्स की 19वीं झारखंड बटालियन द्वारा 10 दिवसीय कैंप का आयोजन खेलगांव में किया गया है़ कैंप कमांडेंट एमके बदानी ने बताया कि यह कैंप झारखंड के विभिन्न स्कूलों और काॅलेजों के एनसीसी कैडेटों के लिए किया गया है़ इसमें पुरुष व महिला कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. 10 दिनों के कैंप में कई तरह के रूटिन कार्यक्रम के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा़ मिलिट्री से सोशल सर्विसेस तक की ट्रेनिंगकैंप में झारखंड के सिमडेगा, बेड़ो, गुमला, मूरी, मूरहू, रांची आदि जगहों से कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. कैडेटों को मिलिट्री ट्रेनिंग, ड्रिल, पीटी, फायरिंग, मैप रिडिंग, कैंप लाइट, फिल्ड क्राफ्ट के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ स्वच्छ भारत मिशन व रक्तदान शिविर की जानकारी भी दी जायेगी़ एनसीसी डे मनेगाकैंप के दौरान एनसीसी डे भी मनाया जायेगा़ तीन दिसंबर को साइकिल रेस मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम के गेट नंबर एक से खेलगांव तक जायेगी़ चार दिसंबर को दाैड़ का अायोजन होगा़ दोनों कार्यक्रम राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित है़ पांच दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जो मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित होगा. फायरिंग की मिली जानकारीबुधवार को कैंप में कैडेटों को फायरिंग की जानकारी दी गयी़ बीआइटी परिसर में ट्रेनिंग दी गयी़ कमांडेंट एमके बदानी ने बताया कि फायरिंग की हर बारिकी से कैडेटों को अवगत कराया गया है़
BREAKING NEWS
एनसीसी कैडेट को मिलट्रिी और सोशल सर्विसेस की ट्रेनिंग
एनसीसी कैडेट को मिलिट्री और सोशल सर्विसेस की ट्रेनिंगफोटो विमल देव देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची नेशनल कैडैट कॉपर्स की 19वीं झारखंड बटालियन द्वारा 10 दिवसीय कैंप का आयोजन खेलगांव में किया गया है़ कैंप कमांडेंट एमके बदानी ने बताया कि यह कैंप झारखंड के विभिन्न स्कूलों और काॅलेजों के एनसीसी कैडेटों के लिए किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement