मौका दे रही है सरकार, पीछे न रहें महिलाएं : लुइस मरांडी- महिला हिंसा के खिलाफ दौड़ का आयोजनसंवाददाता, रांचीसमाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि महिलाओं की स्थिति में बदलाव आ रहा है़ पिछले पंचायत चुनाव में 52 प्रतिशत महिलाएं चुन कर आयी थी़ं यह उनमें आती जागरूकता का प्रतीक है़ जब सरकार मौका दे रही है, तो खुद काे पीछे क्यों रखें? सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए बराबरी का दर्जा हासिल करे़ं घर बैठे बराबरी का हक नहीं मिल सकता़ उन्हें खुद भी पहल करनी होगी़ कानून और सरकारी योजनाओं की भी जानकारी रखे़ं वे ‘महिला हिंसा के खिलाफ दौड़’ को रवाना करने से पूर्व क्लारेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग परिसर में सभा को संबोधित कर रही थी़ं सीआइडी आइजी संपत मीणा ने कहा कि खूंटी व रामगढ़ के अतिरिक्त हर जिले में महिला थाना है़ राज्य के किसी भी हिस्से से महिला हेल्पलाइन नंबर 9771432103 पर शिकायत कर सकती है़ं थानों में परामर्श डेस्क बनाया गया है़ सरकार के प्रयासों के साथ-साथ लोगों, खास कर महिलाओं की जागरूकता भी जरूरी है़ स्मरण रखें कि भेदभाव की शुरुआत परिवार से ही होती है़ पत्रकार मधुकर ने कहा कि जितना पुरुष मुक्त है, उतनी स्त्री भी हो़ मंच का संचालन सच्ची कुमारी ने किया़यह दौड़ पुरुलिया रोड स्थित क्लारेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग सेंटर से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक होते हुए क्लारेट इंस्टीट्यूट में समाप्त हुई़ कार्यक्रम में प्रविंद कुमार प्रवीण, राहुल मेहता, रवींद्र नाथ श्रीवास्तव और आशा, छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ, झारखंड राइट टू एजुकेशन फोरम व विभिन्न संस्था-संगठनों के सदस्य शामिल हुए़प्रताड़ना के 13609 मामलेएचआई फातमी ने बताया कि एनसीआरबी रिपोर्ट 2013 के अनुसार महिला प्रताड़ना के 13609 मामले दर्ज हुए़ इनमें से ज्यादातर पति द्वारा दुर्व्यवहार, दहेज प्रताड़ना व अन्य पारिवारिक मामलों से जुड़े है़ं दूसरी ओर रेप की घटनायें 927 से बढ़ कर 1182 हुई है़ं दौड़ का आयोजन ऑक्सफेम इंडिया और जुमाव मंच ने 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित ’16 डेज ऑफ एक्टिविज्म’ के तहत किया. इस दौरान सभी 24 जिलों में युवा महोत्सव, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता सभाएं, गांव अधिकार यात्रा आदि का आयोजन किया जा रहा है़
BREAKING NEWS
मौका दे रही है सरकार, पीछे न रहें महिलाएं : लुइस मरांडी
मौका दे रही है सरकार, पीछे न रहें महिलाएं : लुइस मरांडी- महिला हिंसा के खिलाफ दौड़ का आयोजनसंवाददाता, रांचीसमाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि महिलाओं की स्थिति में बदलाव आ रहा है़ पिछले पंचायत चुनाव में 52 प्रतिशत महिलाएं चुन कर आयी थी़ं यह उनमें आती जागरूकता का प्रतीक है़ जब सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement