सभी जिलों में अब जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के सहयोग से शहरी प्रज्ञा केंद्र खोले जायेंगे. शहरी प्रज्ञा केंद्र खोलने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा. प्राप्त आवेदनों के आधार पर केंद्र खोलने की स्वीकृति जैप आइटी और जिला इ-गवर्नेंस सोसाइटी की तरफ से दी जायेगी.
जैप आइटी की तरफ से सीएससी.झारखंड.गोव.इन पर प्रज्ञा केंद्र खोलने संबंधी निबंधन फार्म जारी किया गया है. इसमें आवेदकों को अपनी पूरी विवरणी के साथ-साथ आधार नंबर भी देना होगा. पहले राज्य के सभी पंचायतों में ग्रामीण स्तरीय उद्यमशीलता के तहत प्रज्ञा केंद्र खोले गये थे. इन केंद्रों में सरकार की तरफ से राइट टू सर्विस डिलिवरी के तहत कमीशन पर सेवाएं उपलब्ध कराने की सुविधा भी दी गयी है.