गोल्डन ट्राइएंगल के लिए हुआ प्रेजेंटेशनप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य में गोल्डेन ट्राइएंगल सड़क परियोजना निर्माण के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष प्रेजेंटेशन हुआ. आइडीएफसी कंपनी की अोर से प्रोजेक्ट भवन सभागार में प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान बताया गया कि यह सड़क कहां-कहां से होकर गुजरेगी. इससे क्या लाभ होंगे. जिन जंक्शन पर सड़कें मिलेगी, उसके बारे में भी बताया गया. यह बताया गया कि इसके तहत रांची-धनबाद-जमशेदपुर मार्ग सिक्स लेन होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से राज्य में विकास का नया द्वार खुलेगा. वैसी आबादी मुख्य रूप से लाभान्वित होगी, जो मुख्य धारा से कटी हुई है. उन्होंने कहा कि गोल्डेन ट्राइएंगल के बनने से इसके आसपास की औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेगी, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, पथ विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, आइडीएफसी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. कैसे निकलेगी सड़कतीन चरणों में सड़क का नक्शा बनाया गया है. -धनबाद से बोकारो-पेटरवार-गोला होते हुए रामगढ़ जानेवाली सड़क -कांड्रा से सीधे चौका-तमाड़-बुंडू होते हुए रामपुर तक-चौका के आगे से सीधे पेटरवार-जैनामोड़ के बीच जाकर धनबाद से आनेवाली गोल्डेन ट्राइएंगल से मिलेगी
BREAKING NEWS
गोल्डन ट्राइएंगल के लिए हुआ प्रेजेंटेशन
गोल्डन ट्राइएंगल के लिए हुआ प्रेजेंटेशनप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य में गोल्डेन ट्राइएंगल सड़क परियोजना निर्माण के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष प्रेजेंटेशन हुआ. आइडीएफसी कंपनी की अोर से प्रोजेक्ट भवन सभागार में प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान बताया गया कि यह सड़क कहां-कहां से होकर गुजरेगी. इससे क्या लाभ होंगे. जिन जंक्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement