ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग बुखार के साथ सांसें तेज चलें, तो तुरंत परामर्श लेंरांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के विषय पर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि सर्दी-खांसी बदलते मौसम के कारण होती है. यदि इसके साथ बुखार और सांसें तेज चलने की शिकायत हो, तो ऐसे में शिशु रोग विशेषज्ञ से जरूर मिलना चाहिए. सर्दी के मौसम में बच्चों में उल्टी या दस्त की शिकायत भी होती है. बच्चों को सबसे पहले पूरी तरह ठंड से बचाना जरूरी है. दस्त होने पर ओआरएस का घोल तथा उल्टी होने पर ओंडेम सीरप दिया जा सकता है. बच्चा सुस्त पड़ जाये, तो तुंरत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. नवजात शिशु के स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़े सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि नवजात शिशु को छह माह तक मां का दूध ही पिलाया जाना चाहिए. इससे डायरिया तथा न्यूमोनिया जैसी बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है. स्तनपान शिशु के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. बोतल से दूध पीनवाले बच्चों में डायरिया होने की संभावना अधिक होती है. डॉक्टर का पता : शौर्य चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, लोहा सिंह मार्ग, आइटीआइ बस स्टैंड के पीछे, रातू रोड, रांची दूरभाष : 9431044322, 7261824060
ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग
ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग बुखार के साथ सांसें तेज चलें, तो तुरंत परामर्श लेंरांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के विषय पर सवालों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement