21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग रोमांच से भरा है मैरीन इंजीनियरिंग का क्षेत्र रांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बीके सिन्हा तथा 20 एसएसबी के भूतपूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. मैरीन इंजीनियरिंग के […]

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग रोमांच से भरा है मैरीन इंजीनियरिंग का क्षेत्र रांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बीके सिन्हा तथा 20 एसएसबी के भूतपूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. मैरीन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर के विकल्पों पर चर्चा करते हुए प्रोफेसर बीके सिन्हा ने बताया कि यह तेजी से उभरता क्षेत्र है, जो काफी संख्या में रोजगार दे रहा है. इसमें जेइइ मेंस तथा एंडवांस्ड परीक्षा के माध्यम से चयन होता है. कोलकाता स्थित मरिन इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा मुंबई स्थित टीएस चाणक्य नामी संस्थानों में से हैं. इसके अलावा मैरीन इंजीनियरिंग के लिए चेन्नई स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीन इंजीनियरिंग भी है. मैरीन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में नेविगेशन तथा इंजीनियरिंग, जिसमें जहाजों के रखरखाव जैसे विकल्प दिये जाते हैं. कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि सीडीएस 2016 की पहली परीक्षा 14 फरवरी को ली जायेगी. इनमें तीन मुख्य विषय गणित, इंगलिश तथा सामान्य ज्ञान होंगे. गणित से बारहवीं स्तर के प्रश्न होंगे, जबकि सामान्य ज्ञान तथा इंगलिश के प्रश्न स्नातक स्तरीय होंगे. पिछले दस सालों के प्रश्न बैंक से तैयारी करना सार्थक होगा. एसएसबी साक्षात्कार में जाने वाले छात्रों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने कम्यूनिकेशन स्किल को मजबूत बनायें. लिखने के साथ बोलने की शैली प्रभावी होनी चाहिए. अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें. आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक सोच झलकना चाहिए. यही एसएसबी के साक्षात्कार में सफलता का मूलमंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें