17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपनिवेशवाद और आदिवासी संघर्ष का लोकार्पण

उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष का लोकार्पणतसवीर अमित दास देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसूचना भवन के सभागार में रविवार को दो पुस्तकों का लोकार्पण हुआ. इसमें प्रख्यात आदिवासी बुद्धिजीवी हेराल्ड एस तोपनो की लेखों का संग्रह उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष और संताली कवि आदित्य कुमार मांडी की पहाड़ पर हूल फूल किताब शामिल है. यह आयोजन झारखंडी […]

उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष का लोकार्पणतसवीर अमित दास देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसूचना भवन के सभागार में रविवार को दो पुस्तकों का लोकार्पण हुआ. इसमें प्रख्यात आदिवासी बुद्धिजीवी हेराल्ड एस तोपनो की लेखों का संग्रह उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष और संताली कवि आदित्य कुमार मांडी की पहाड़ पर हूल फूल किताब शामिल है. यह आयोजन झारखंडी भाषा साहित्य अखड़ा के तत्वावधान में किया गया. डॉ देवशरण भगत, संजय भालोटिया, महादेव टोप्पो, कलावंती सिंह सुमन, मेघनाथ, पवन कुमार तोपनो, श्रीनिवास और अश्विनी पंकज ने पुस्तकों के संदर्भ में अपने विचार दिये. डॉ देवशरण भगत ने कहा कि सामू दा (हेराल्ड एस तोपनो) झारखंड आंदोलन से गहरे रूप से जुड़े थे. उनका यहां की मिट्टी के प्रति काफी समर्पण था. लोगों को जानना चाहिए कि झारखंड के बनने में उनका भी योगदान था. वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास ने कहा कि हेराल्ड पक्के पढ़ाकू थे. उनके पास जो जानकारी थी उसे संदर्भ के साथ जोड़ने की कला भी थी. आज उनके मुकाबले कोई आदिवासी लेखक नहीं दिखता है. मेघनाथ ने कहा कि हेराल्ड एक सेल्फ मेड इनसान थे. उनका जुझारूपन, उनकी संवेदना, उनकी समझ को आज तक कोई अौर लेखक रिप्लेस नहीं कर पाया. समानता और मानवता की बातें पुस्तक पहाड़ पर हूल फूल के बारे में महादेव टोप्पो ने कहा कि आदित्य कुमार मांडी की कविताअों में आदिवासी जीवन के कई पहलू दिखते हैं. वे एक सैनिक के रूप में देश के हालात पर बात करते हैं. समानता, मानवता की बातें करते हैं अौर आदिवासी जीवन दर्शन पर भी. कलावंती सिंह सुमन ने कहा कि आदित्य कुमार मांडी की कविताअों को समझने के लिए बौद्धिकता की जरूरत नहीं है. यह सरल मनोभावों से लिखी गयी है अौर सीधे मन को छूती है. संजय भालोटिया ने कहा कि पुस्तक की कुछ कविताएं जो अर्थपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आदिवासी जीवन मजदूर या नौकर होने की भावना के विरुद्ध है. दलित चेतना में यह बात नहीं है. संचालन सुनील मिंज ने किया. इस मौके पर वंदना टेटे, अश्विनी पंकज, रतन तिर्की आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें