ओके:::सीआइपी में धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं वर्षों पुराने पेड़ गैरेज निर्माण के लिए काटे जा रहे हैं पेड.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व कांके के वन पदाधिकारी को पत्र भेजा कांके़ केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान सीआइपी कांके में गैरेज निर्माण के लिए धड़ल्ले से वर्षों पुराने पेड़ काटे जा रहे हैं. संस्थान के फिजियोथेरापिस्ट संजय कुमार के सरकारी आवास में गैराज निर्माण के लिए करीब 50 वर्ष पुराने करंज व बेल के पेड़ को जेसीबी से जड़ सहित उखाड़ दिया गया़ सीआइपी निदेशक डॉ दयाराम के आदेश से सीपीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग छह लाख रुपये की लागत से इस गैराज का निर्माण कराया जा रहा है़ संस्थान कर्मियों ने बताया कि वैसे आवासों में कार गैराज निर्माण कराया जा रहा है, जिनके कर्मचारी कार गैराज के लिए अधिकृत नहीं हैं. कांग्रेस नेता मदन कुमार महतो व अशोक कुमार महतो ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व कांके के वन पदाधिकारी को पत्र देकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है़ पेड़ काटे जाने को लेकर कांके के वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सीआइपी कैंपस में बिना अनुमति के पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली है़ जांच कर पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई की जायेगी़ इस संबंध में निदेशक डॉ दयाराम ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा पेड़ काटे जाने को लेकर दिये गये आदेश की जानकारी मुझे नहीं है. संजय कुमार स्कूटर शेड के लिए अधिकृत हैं. अगर सीपीडब्ल्यूडी द्वारा कार गैराज निर्माण कराया जा रहा है और पेड़ काटे गये हैं, तो इसकी जांच करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
ओके:::सीआइपी में धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं वर्षों पुराने पेड़
ओके:::सीआइपी में धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं वर्षों पुराने पेड़ गैरेज निर्माण के लिए काटे जा रहे हैं पेड.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व कांके के वन पदाधिकारी को पत्र भेजा कांके़ केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान सीआइपी कांके में गैरेज निर्माण के लिए धड़ल्ले से वर्षों पुराने पेड़ काटे जा रहे हैं. संस्थान के फिजियोथेरापिस्ट संजय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement