फाइनेंस कंपनी के ब्रांच हेड के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरीफोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता,रांची कोकर से रिम्स जाने वाले मार्ग पर (बैंक कॉलोनी) स्थित रामायण इंक्लेव के चाैथे तल्ले के फ्लैट संख्या ए-122 में दिन-दहाड़े अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. राजेश कुमार सिंह के उक्त फ्लैट से अपराधी 40 हजार रुपये नगद समेत पांच लाख के गहनों की चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त फ्लैट में कोई नहीं थी. जब घर के सदस्य शाम 6़ 30 बजे लौटे, तब उन्हें घटना को जानकारी मिली. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. क्या है मामलाफाइनांस कंपनी के ब्रांच हेड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने फ्लैट के मेन गेट पर लगे ताले की कुंडी तोड़ी, फिर दरवाजा खोल अंदर घुसे. उसके बाद बेडरूम में रखे अलमीरा को तोड़ गहने और नगदी लेकर फरार हो गये. फ्लैट के एक बच्चे ने बताया कि नाटे कद का काला रंग का युवक ताला काट रहा था़ बच्चे के अनुसार एक से दो बजे के बीच कुछ लोग वहां पहुंचे थे. पुलिस ने फ्लैट के गार्ड दुलार जायसवाल से भी पूछताछ की़ वह एक साल से वहां कार्यरत है़ गार्ड के पास आगुंतकाें के लिए कोई रजिस्टर नहीं है़ बताया जाता है कि फ्लैट में लिफ्ट भी नहीं है.
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच हेड के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच हेड के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरीफोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता,रांची कोकर से रिम्स जाने वाले मार्ग पर (बैंक कॉलोनी) स्थित रामायण इंक्लेव के चाैथे तल्ले के फ्लैट संख्या ए-122 में दिन-दहाड़े अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. राजेश कुमार सिंह के उक्त फ्लैट से अपराधी 40 हजार रुपये नगद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement