श्रम विभाग की सारी योजनाएं ऑनलाइन : प्रवीण टोप्पोचेंबर का प्रतिनिधिमंडल मिला श्रमायुक्त से वरीय संवाददाता, रांची श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो ने कहा है कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की सभी योजनाएं ऑनलाइन कर दी गयी हैं. इसके लिए व्यवसायियों को कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी से लेकर श्रम कानूनों की कई चीजें अब वेबसाइट पर उपलब्ध है. श्रमायुक्त से गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर व्यवसायियों और उद्यमियों की परेशानी से अवगत कराया. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी का स्लैब बढ़ाये जाने से दिक्कत हो रही है. उन्होंने कांट्रैक्ट कर्मियों को बीमा आौर पेंशन के दायरे पर लाने की मांग की. श्री शर्मा ने सुझाव दिया कि श्रम विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाये. न्यूनतम मजदूरी के स्लैब की एडवाइजरी कमेटी की बैठक कर उसे दूसरे राज्यों के समतुल्य बनाने की भी मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल में कुणाल अजमानी, प्रमोद सारस्वत, एनके पाटोदिया, शशांक भारद्वाज और योगेंद्र प्रसाद शामिल थे.
श्रम विभाग की सारी योजनाएं ऑनलाइन : प्रवीण टोप्पो
श्रम विभाग की सारी योजनाएं ऑनलाइन : प्रवीण टोप्पोचेंबर का प्रतिनिधिमंडल मिला श्रमायुक्त से वरीय संवाददाता, रांची श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो ने कहा है कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की सभी योजनाएं ऑनलाइन कर दी गयी हैं. इसके लिए व्यवसायियों को कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement