18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धक्का मारने वाले वाहन को छोड़ने का विरोध

धक्का मारने वाले वाहन को छाेड़ने का विरोध भरम टोली के लोगों ने घेरा थाना, किया रोड जामफोटो अमित दास की जाम होने पर बरियातू थाना से निकल गये सिटी व सीनियर एसपीसंवाददाता, रांची बरियातू के आरोग्य भवन के समीप बुधवार की शाम छात्र प्रतीक को जिस एक्सयूवी-500(जेएच-11एल-9099) वाहन से धक्का मारा गया था, उसे […]

धक्का मारने वाले वाहन को छाेड़ने का विरोध भरम टोली के लोगों ने घेरा थाना, किया रोड जामफोटो अमित दास की जाम होने पर बरियातू थाना से निकल गये सिटी व सीनियर एसपीसंवाददाता, रांची बरियातू के आरोग्य भवन के समीप बुधवार की शाम छात्र प्रतीक को जिस एक्सयूवी-500(जेएच-11एल-9099) वाहन से धक्का मारा गया था, उसे थाने से छोड़ दिया गया. इस घटना की सूचना जैसे ही बरियातू हिल एरिया स्थित भरमटोली के लोगों की मिली, सभी आक्रोशित हो गये. उसके बाद गुुरुवार की दोपहर 2़ 15 बजे से करीब 2़ 45 बजे तक लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. घेराव की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार वहां पहुंचे और शाम तक वाहन को जब्त करने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोग शांत हुए और रोड जाम व थाने का घेराव खत्म किया. इधर, जाम में थोड़ी देर के लिए कई स्कूली बसें भी फंसी थी. गौरतलब है कि बुधवार को बरियातू आरोग्य भवन के सामने एक्सयूवी के चालक ने डीएवी आलोक, पुंदाग के छात्र फ्रांसिस प्रतीक लाल को धक्का मार दिया था़ इस हादसे में उसकी मौत हो गयी थी. गुरुवार को छात्र की मां रोजमेरी कच्छप ने वाहन चालक के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, रोड जाम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया़ बरियातू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर टीएन सिंह ने कहा कि वाहन चाहे किसी का हो. घटना घटी है तो कहीं से खोज कर उसे थाना लाया जायेगा़ उन्होंने बताया मालिक ने उन्हें कहा कि चालक वाहन को लॉक कर भाग गया है़ क्रेन से उठाने पर वाहन में स्क्रैच लग जायेगा़, इसलिए जब चालक आयेगा तो वाहन को थाना ले आया जायेगा़ वहीं छात्र के परिजनों का कहना था कि जिस वाहन से घटना घटी उसे छोड़ दिया गया, लेकिन छात्र की स्कूटी देने में पुलिस आनाकानी कर रही है़ परिजनों के अनुसार रसूखदार व्यक्ति का वाहन होने के कारण बरियातू पुलिस ने वाहन को छोड़ा है. बुधवार को धक्का मारने के बाद वाहन को आरोग्य भवन के अंदर छिपा दिया गया था़ वहां पीसीआर वैन व बरियातू पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची थी़ उनके आने के पहले वाहन के आगे से बोर्ड निकाल कर झाड़ी में फेंक दिया गया था़ पुलिस ने क्रेन भी मंगा लिया गया था, इसके बावजूद जब्त नहीं करने सवाल खड़ा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें