18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों के पन्ने पर मैंने लिखा…

आंखों के पन्ने पर मैंने लिखा…तसवीर कौशिक देंगे.लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची संत जोंस इंगलिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को संत जॉन बर्कमैन की पुण्यतिथि को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत अवेसम ब्लॉसम ग्रुप द्वारा मन की वीणा गीत पर नृत्य के साथ हुई. इस ग्रुप की छात्राअों ने शास्त्रीय […]

आंखों के पन्ने पर मैंने लिखा…तसवीर कौशिक देंगे.लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची संत जोंस इंगलिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को संत जॉन बर्कमैन की पुण्यतिथि को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत अवेसम ब्लॉसम ग्रुप द्वारा मन की वीणा गीत पर नृत्य के साथ हुई. इस ग्रुप की छात्राअों ने शास्त्रीय नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इसके बाद फैंटाटिस्क ग्रुप के विद्यार्थियों ने आंखों के पन्ने पर मैंने लिखा… गीत पर नृत्य किया. रंबल बंबल ग्रुप ने अोरे पिया..गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी. पर्ल ग्रुप की छात्राअों ने अभी तो पार्टी शुरू हुई है सहित अन्य रीमिक्स गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. …………………………………………लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहें इससे पूर्व सुबह में मिस्सा आराधना हुई. इसके मुख्य अनुष्ठाता अौर उपदेशक गुमला के बिशप पॉल लकड़ा थे. उन्होंने कहा कि संत जोन बर्कमैन बचपन से ही एक पवित्र जीवन जीना चाहते थे. उन्होंने यह भी कहा कि हम (मनुष्य) महान चीजों के क्रियेशन के लिए बनाये गये हैं. तीसरी बात कही कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा प्रयासरत रहे. स्कूल के प्राचार्य फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि संत जोन ऐतिहासिक स्कूल है. इसकी स्थापना 1887 में हुई थी. यह शिक्षा के क्षेत्र में एक छोटासा दीया था जो आज पावर हाउस बन गया है. कार्यक्रम में फादर एरेंसियुस मिंज, फादर जस्टिन तिर्की, फादर पैट्रिक केरकेट्टा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें