Advertisement
घूस लेकर मामला मैनेज करने का ऑडियो वायरल
रांची: बोकारो जिला के एक थानेदार की ओर से दो लाख रुपये घूस लेकर युवती से जुड़े एक मामले को मैनेज करने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दो ऑडियो में एक करीब 44 सेकेंड का है, जिसमें महिला पुलिस के द्वारा आरेापी के भाई से कहा जा रहा कि चंदन बाजार […]
रांची: बोकारो जिला के एक थानेदार की ओर से दो लाख रुपये घूस लेकर युवती से जुड़े एक मामले को मैनेज करने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दो ऑडियो में एक करीब 44 सेकेंड का है, जिसमें महिला पुलिस के द्वारा आरेापी के भाई से कहा जा रहा कि चंदन बाजार के डॉक्टर सुशील से मिल लो, मैं उन्हें समझा देती हूं. दूसरा ऑडियो क्लीप करीब आठ मिनट का है. इसमें युवती से गलत काम करनेवाले आरोपी के भाई और डॉक्टर किशोर के बीच हुई बातचीत का रिकॉर्ड है. बातचीत से यह स्पष्ट होता है कि मामला दो लाख में मैनेज किया जा रहा है.
आरोपी युवक के भाई के द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि डेढ़ लाख रुपये की व्यवस्था हो गयी है. पहले ऑडियो में महिला पुलिस पदाधिकारी कह रही है कि अभी मामला उन्हीं के पास है. दूसरे ऑडियो में एक टीवी पत्रकार का जिक्र है. डॉक्टर की ओर से कहा जा रहा है कि मैडम टीवी वाले से पैरवी क्यों करवा रहे हो. इस पर आरोपी युवक के भाई कह रहा है कि वह रिश्तेदार है, इसलिए फोन किया होगा. पूरे मामले में पूछे जाने पर बोकारो एसपी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. ऑडियो मिलने पर मामले की जांच करेंगे.
कचरे के ढेर में लगी आग: रांची. रातू रोड न्यू मार्केट के समीप कचरे के ढेर में शाम करीब छह बजे आग लग गयी़ सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया़ बताया जाता है कि दो दुकानों के बीच में कचरा था. बगल में दुकान का गोदाम भी था. हालांिक कोई नुकसान नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement