13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जारी किया निर्देश, प्रत्येक माह कमिश्नर, डीसी और एसपी करें प्रेस कांफ्रेंस

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला एवं प्रमंडलीय स्तर पर प्रत्येक माह प्रेस सम्मेलन आयोजित कर जनता को विकास कार्यों की जानकारी देने का निर्देश दिया है. सीएम ने सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों तथा विधि व्यवस्था के संबंध में जानकारी देने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर माह […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला एवं प्रमंडलीय स्तर पर प्रत्येक माह प्रेस सम्मेलन आयोजित कर जनता को विकास कार्यों की जानकारी देने का निर्देश दिया है. सीएम ने सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों तथा विधि व्यवस्था के संबंध में जानकारी देने को कहा है.

उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर माह में एक बार तथा राज्य मुख्यालय स्तर पर विभागवार प्रत्येक तीन माह में एक बार प्रेस सम्मेलन आयोजित हो. मुख्यमंत्री ने सभी डीसी व एसपी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक माह मीडिया कर्मियों को जिला में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दें. मुख्यमंत्री ने सभी महत्वपूर्ण विभागों को भी निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक तीन माह पर संवाददाता सम्मेलन करें और योजनाओं/उपलब्धियों को बतायें.
विभागों के लिए तिथियां निर्धारित
विभाग का नाम तिथि
पथ निर्माण विभाग 03.12.2015
भवन निर्माण विभाग 07.12.2015
नगर विकास एवं आवास विभाग 11.12.2015
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 14.12.2015
ग्रामीण विकास विभाग 18.12.2015
कल्याण विभाग 21.12.2015
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग 28.12.2015
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग 04.01.2016
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 08.01.2016
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 11.01.2016
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग 15.01.2016
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई–गवर्नेंस विभाग 18.01.2016
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग 22.01.2016
पर्यटन, कला–संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग 25.01.2016
उद्योग विभाग 29.01.2016
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग 01.02.2016
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग 05.02.2016
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग 08.02.2016
ऊर्जा विभाग 12.02.2016
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग 15.02.2016

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें