मिथिला का लोक पर्व सामा-चकेवा मनामहिलाओं ने की भाई की लंबी उम्र की कामना लाइफ रिपोर्टर @ रांची मिथिला का लोक पर्व सामा-चकेवा बुधवार को संपन्न हो गया़ महिलाएं यह पर्व अपने भाई की लंबी उम्र के लिए करती हैं. समापन समारोह झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में पटेल पार्क हरमू में आयोजित किया गया. इसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया़ महिलाएं गीत गाते हुए अपने घरों से डाला में सामा-चकेवा लेकर मैदान तक पहुंची़ं चूड़ा-दही गुड़ का भोग लगाया गया. प्रसाद का वितरण किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची विवि गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष मनोरमा मिश्रा थी़ं प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया़ मौके पर डॉ आरसी मिश्र, आरसी चौधरी, कुमुद झा, भारतेंदु झा आदि मौजूद थे. विद्यापतिक दलान में समारोह दूसरी ओर झारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान में हरमू स्थित विद्यापतिक दलान में सामा-चकेवा पर्व के समापन समारोह का आयोजन किया़ समारोह में 162 प्रतिभागी महिलाएं अपनी ग्रुप के साथ भाग ली़ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मोहर चौधरी, विशिष्ठ अतिथि प्रतिभा पांडे, डॉ आभा झा उपस्थित थी़ मौके पर मनोज मिश्र, ब्रह्मानंद झा, मिथलेश मिश्र, डॉ सीयाराम झा सरस, अमरनाथ झा, सर्वजीत चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
मिथिला का लोक पर्व सामा-चकेवा मना
मिथिला का लोक पर्व सामा-चकेवा मनामहिलाओं ने की भाई की लंबी उम्र की कामना लाइफ रिपोर्टर @ रांची मिथिला का लोक पर्व सामा-चकेवा बुधवार को संपन्न हो गया़ महिलाएं यह पर्व अपने भाई की लंबी उम्र के लिए करती हैं. समापन समारोह झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में पटेल पार्क हरमू में आयोजित किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement