17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री बजट सह गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर कार्यशाला, बोलीं शिक्षा मंत्री बजट में शामिल होंगे बच्चों के सुझाव

रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि विभाग का बजट अब बंद कमरों में तैयार नहीं होगा़ अब बजट थोपा नहीं जायेगा़ बजट जिनके लिए बनाया जायेगा, उनका सुझाव इसमें शामिल किये जायेंगे वह मंगलवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्री बजट (2016-17) सह गुणवत्तायुक्त शिक्षा […]

रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि विभाग का बजट अब बंद कमरों में तैयार नहीं होगा़ अब बजट थोपा नहीं जायेगा़ बजट जिनके लिए बनाया जायेगा, उनका सुझाव इसमें शामिल किये जायेंगे वह मंगलवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्री बजट (2016-17) सह गुणवत्तायुक्त शिक्षा विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को संंबोधित कर रही थीं. कार्यशाला जिला स्कूल सभागार में हुई. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के बजट में विद्यार्थी, अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य से लेकर शिक्षक तक के सुझावों को शामिल किया जायेगा़.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता में शामिल है़ विभाग में फंड की कमी नहीं है, आवश्यकता है सोच बदलने की़ केवल आकड़ों में सुधार नहीं हो, बल्कि धरातल पर बदलाव दिखे़ सरकार जो पैसा दे रही है, उसका सदुपयोग होना चाहिए़़ योजना झारखंड की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रख कर बनाया जाये. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का वेतन निजी स्कूलों की तुलना में अधिक है़ इसके बाद भी सरकारी विद्यालयों की स्थिति निजी विद्यालयों की तुलना में खराब है़ हम अपने अधिकार की बात तो करते हैं, पर कर्तव्य भूल जाते है़ं
शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि वर्ष 2016-17 में माध्यमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा़ हाइस्कूल जाते-जाते बच्चों का ड्रापआउट रेट बढ़ जाता है़ कक्षा एक में राज्य में सात लाख बच्चे नामांकित है, कक्षा आठ तक जाते-जाते इनकी संख्या चार लाख हो जाती है़ शिक्षा विशेषज्ञ बलराम ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों की स्थिति में भी सुधार की आवश्यकता है़ हरेश्वर दयाल ने कहा कि झारंखड में प्री स्कूलिंग को मजबूत करने की आवश्यकता है़ कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक हंसराज सिंह, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक सीके सिंह, शशि कुमार मिश्रा, झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे समेत राज्य भर से आये शिक्षक,अभिभावक, विद्यार्थी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें