व्यापार मेले में कांस घास के बने उत्पादों की बिक्री वरीय संवाददाता, रांची नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के झारखंड पैवेलियन में घास से बने इको फ्रेंडली उत्पाद लोगो के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कांस ( जंगली घास) और खजूर के पत्तों की सहायता से बनाये जानेवाले ये सामान उपयोग की दृष्टि से टिकाऊ और पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं. घास से बनाये जा रहे इन सामानों में गमले, लैंपशेड, हैंड बैग, डस्टबिन, हैट, ज्वेलरी बॉक्स, पेन स्टैंड आदि सामान बेचे जा रहे हैं. सरायकेला खार सावन के स्टाॅल पर सामानों की बिक्री कर रही उषा ने बताया कि कांस नामक घास प्रायः जंगलों में पायी जाती है. इसका उपयोग आदिवासी घर बनाने में करते हैं. यहां इसी घास की सहायता से बने सामानों की बिक्री की जा रही है. इसका मूल्य 200 से 1000 रुपये के बीच है. पैवेलियन में शकुंतला गृह उद्योग द्वारा लगाये गये स्टॉल भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. इस स्टॉल पर बांस (करील) से बने अचार लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. लोगों ने झारखंड पैवेलियन के अंदर झासको लैंप्स द्वारा रंग-बिरंगी लाह की चूड़ियां बनाने की तकनीक को लाइव देखा. लोग अपनी पसंद की चूड़ियां भी बनवा रहे हैं.
BREAKING NEWS
व्यापार मेले में कांस घास के बने उत्पादों की बक्रिी
व्यापार मेले में कांस घास के बने उत्पादों की बिक्री वरीय संवाददाता, रांची नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के झारखंड पैवेलियन में घास से बने इको फ्रेंडली उत्पाद लोगो के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कांस ( जंगली घास) और खजूर के पत्तों की सहायता से बनाये जानेवाले ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement