रांची: कांग्रेस सांसद और विधायक राष्ट्रपति शासन के कामकाज से नाराज हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के रांची पहुंचने पर कांग्रेस नेता उनसे मिले और सरकार के कामकाज पर खुल कर नाराजगी जतायी.
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार के अंदर केवल कागज पर काम हो रहा है. धरातल पर काम नहीं उतर रहा है. अधिकारी फील्ड में नहीं जाते हैं. राष्ट्रपति शासन में भी कामकाज को लेकर अंतर नहीं दिख रहा है. सभी रांची में जमे रहते हैं.
प्रदेश के सुदूर इलाकों को विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. पांच महीने के काम में कोई प्रभाव नहीं दिखा. वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आनेवाले चुनाव में गंठबंधन की अनिवार्यता है. झामुमो के साथ गंठबंधन बेहतर होगा. मुलाकात के बाबत विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि गृह मंत्री को सभी परिस्थितियों से अवगत करा दिया गया है. विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि हमने राज्य के हालात बताये हैं. गंठबंधन को लेकर भी बात हुई है.
कौन-कौन मिले
सुबोधकांत सहाय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सरफराज अहमद, गीताश्री उरांव, चंद्रशेखर दुबे, केएन त्रिपाठी, अनंत प्रताप देव, योगेंद्र साव आदि.