रांची: झारखंड से दिल्ली जाकर काम करनेवाले मजदूरों, लड़कियों पर अब निगरानी रखी जायेगी. यहां से दिल्ली जाकर घरेलू काम करनेवालों पर लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए झारखंड के प्रधान स्थानिक आयुक्त विमल कीर्ति सिंह ने दिल्ली में एकीकृत बाल श्रमिक एवं महिला कल्याण केंद्र खोलने की अनुशंसा की है.
इस केंद्र में श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग व झारखंड पुलिस के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का सुझाव दिया गया है.
स्थानिक आयुक्त ने मुख्य सचिव आरएस शर्मा से यह अनुशंसा की. इसके बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को इस बाबत एक बैठक भी बुलायी. मुख्य सचिव ने इस केंद्र की स्थापना पर सहमति दे दी है.