एनपीटीएल टैलेंट हंट एक्जाम 29 नवंबर व 20 दिसंबर कोरांची : एनटीपीएल टैलेंट हंट एक्जाम न्यूटन ट्यूटोरियल्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से लक्ष्य 2015 में 40 छात्र-छात्राअों को नि:शुल्क मार्ग दर्शन (मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रिपरेशन) 2016-17 व 2016-18 सत्र के लिए दिया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग चरणों में परीक्षाअों द्वारा मेधावी छात्रों का चयन किया जायेगा. कुल 40 विद्यार्थियों का चुनाव एनटीपीएल टैलेंट हंट एक्जाम के आधार पर किया जायेगा. उन्हें 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप तक दी जायेगी. एनटीपीएल टैलेंट हंट एक्जाम के चयन में गरीब, मेधावी एसटी/एससी /विकलांग छात्र-छात्राअों काे प्राथमिकता दी जायेगी. परीक्षा 29 नवंबर व 20 दिसंबर 2015 को होगी. परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार कोई एक तिथि सुनिश्चित कर सकते हैं. तीन घंटे की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र रांची अौर पटना में होंगे. इस परीक्षा में मेंटल एबिलिटी तथा बेसिक साइंस के प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में आठवीं, नौंवीं, 10वीं , 11वीं व 12वीं परीक्षार्थी/पास आउट छात्र बैठ सकते हैं. परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपये हैं. इसके लिए फाॅर्म पटना के अलावा रांची स्थित एनटीपीएल अॉफिस हरिअोम टावर, सर्कुलर रोड रांची से प्राप्त किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
एनपीटीएल टैलेंट हंट एक्जाम 29 नवंबर व 20 दिसंबर को
एनपीटीएल टैलेंट हंट एक्जाम 29 नवंबर व 20 दिसंबर कोरांची : एनटीपीएल टैलेंट हंट एक्जाम न्यूटन ट्यूटोरियल्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से लक्ष्य 2015 में 40 छात्र-छात्राअों को नि:शुल्क मार्ग दर्शन (मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रिपरेशन) 2016-17 व 2016-18 सत्र के लिए दिया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग चरणों में परीक्षाअों द्वारा मेधावी छात्रों का चयन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement