27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती के लिए जानलेवा है हाई ब्लड प्रेशर

गर्भवती के लिए जानलेवा है हाई ब्लड प्रेशर रांची आॅब्स एंड गायनी द्वारा आयोजित सेमिनार में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार मुखोपाध्याय ने कहा- गर्भधारण के समय महिलाओं में होनेवाली मौत का 10 प्रतिशत कारण हाई ब्लड प्रेशरफोटो—-सुनील संवाददाता, रांचीगर्भवती महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर जानलेवा साबित होता है, क्योंकि ब्लड प्रेशर बढ़ जाने […]

गर्भवती के लिए जानलेवा है हाई ब्लड प्रेशर रांची आॅब्स एंड गायनी द्वारा आयोजित सेमिनार में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार मुखोपाध्याय ने कहा- गर्भधारण के समय महिलाओं में होनेवाली मौत का 10 प्रतिशत कारण हाई ब्लड प्रेशरफोटो—-सुनील संवाददाता, रांचीगर्भवती महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर जानलेवा साबित होता है, क्योंकि ब्लड प्रेशर बढ़ जाने पर मां व बच्चे दोनों की जान चली जाती है. महिलाओं की जितनी मौतें होती है उसका 10 प्रतिशत हाई ब्लड प्रेशर के कारण होता है. उक्त बातें रविवार को रांची आॅब्स एंड गायनी द्वारा कैपिटोल हिल में आयोजित सेमिनार में कोलकाता से आये स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार मुखोपाध्याय ने कहीं. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में सबसे ज्यादा मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण होता है. खून की कमी के कारण 20 प्रतिशत महिलाओं की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है. यह क्यों होता है, इसका पता नहीं चल पाता है. अगर महिला के घर में (माता-पिता) किसी को हाई ब्लड प्रेशर है, तो उसे ब्लड प्रेशर की संभावना रहती है. गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम का सेवन करना चाहिए, क्योंकि महिलाओं को कैल्शियम की कमी के कारण कई समस्या होती है. गर्भवती महिला अगर 500 ग्राम की चार टेबलेट का सेवन प्रतिदिन करे, तो कैल्शियम की पूर्ति हो जाती है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में जागरूकता की कमी होती है, इसलिए गर्भधारण के समय वह पर्याप्त विटामिन व कैल्शियम का सेवन नहीं कर पाती. मौके पर राॅग्स की अध्यक्ष डॉ आशा सिंह, सचिव शशिबाला सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ मधुलिका होरो, डॉ लक्ष्मी चौधरी, डॉ रीता वर्मा, डॉ प्रीतिबाला सहाय, डॉ सुषमा प्रिया, डॉ अजंना झा, डॉ निर्मला सिंह, डॉ किरण चंदेल, डॉ कुमकुम विद्यार्थी, डॉ समरीना कमाल, डॉ मनीषा सिंह आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें