श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गयातसवीर सुनील देंगेरांची. श्री श्याम संघ के तत्वावधान में रविवार को अपर बाजार स्थित राधा वल्लभ मंदिर में श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया. रात में बाबा का पूजन कार्यक्रम हुआ. मुख्य यजमान मनीष शर्मा एवं उनकी पत्नी ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्जवलित की. इसके बाद संस्था के सदस्यों ने गणेश वंदना शुरू किया. कार्यक्रम के लिए श्याम बाबा का भव्य शृंगार किया गया था. उनकी नयनाभिराम झांकी भी निकाली गयी. इस मौके पर मंदिर परिसर को बैलून व रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था. पूजा के बाद बाबा के नाम का केक काटा गया. भजनों की गंगा भी प्रवाहित हुई. भजन गायकों ने दरबार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है.., जन्मोत्सव सलोने श्याम को.., रंगीन गुब्बारों से मंदिर सजाया है.., हारे का सहारा है श्याम खाटू वाले.., जैसे कई भजनों पर घंटों तक भक्त झूमते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम संघ के कमलेश संचेती, दीपक पोद्दार, अनिल लोहिया, संतोष लोहिया, आशीष अग्रवाल, विनायक पोद्दार, प्रकाश कटारूका, उत्कर्ष लोहिटा, प्रवीण मंगल, प्रकाश अग्रवाल, हरेंद्र अग्रवाल, श्याम सरावगी सहित अन्य का योगदान रहा.
श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया
श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गयातसवीर सुनील देंगेरांची. श्री श्याम संघ के तत्वावधान में रविवार को अपर बाजार स्थित राधा वल्लभ मंदिर में श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया. रात में बाबा का पूजन कार्यक्रम हुआ. मुख्य यजमान मनीष शर्मा एवं उनकी पत्नी ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्जवलित की. इसके बाद संस्था के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement