15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : छिटपुट घटनाओं के बीच पहले दौर का मतदान संपन्न

रांची : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग का अनुमान है. पूरे राज्य में छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया.पहले चरण में राज्य के सभी 24 जिलों के 78 प्रखंडों में वोट पड़े. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के […]

रांची : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग का अनुमान है. पूरे राज्य में छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया.पहले चरण में राज्य के सभी 24 जिलों के 78 प्रखंडों में वोट पड़े. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 55,000 सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. चुनाव में 36,000 से ज्यादा प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं.
आज सुबह सात बजे से ही लोग लंबी कतारों में लगे हुए थे. शाम तीन बजे तक जारी वोटिंग में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि कुछ इलाकों में छिट-पुट घटनाओं की भी खबर सामने आयी.गिरिडीह जिला स्थित जमुआ प्रखंड में मुखिया प्रत्याशी के समर्थक और पुलिस गश्ती दल में झड़प होने की खबर सामने आयी है. ग्रामीणों ने पुलिस जवानों के पांच बाइक को आग के हवाले किया. वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है.
धनबाद में टुंडी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 160 में पैसे और साड़ी देकर मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाया गया. वहीं चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरा मतदान केन्द्र के बाहर मुखिया प्रत्य़ाशी आजाद शेखर सिंह व भोला सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बूथ में पोलिंग एजेंट की जमकर पिटाई कर दी गयी. दोनों उम्मीदवारों ने एक -दूसरे पर मतदान कक्ष में घुसकर जबरन मतदान करने का आरोप लगाया. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने मतदान व्यवधान करने वालों को खदेड़ा.
देवघर जिल के ब्‍लॉकों में कुल 81.21 प्रतिशत वोटिंग होने की खबर है. देवघर जिले के देविपुर ब्‍लॉक में 79.90 प्रतिशत और मोहनपुर ब्‍लॉक में 81.55 प्रतिशत वोटिंग की खबर है. हालांकि देवघर से भी मतदान के दौरान छिटपुट घटनाएं हुई. देवघर के मोहनपुर के बूथ संख्‍या 312 में एक वार्ड सदस्‍य प्रत्‍याशी को मतदाताओं में पैसे बांटते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने खुद प्रत्‍याशी को हिरासत में लिया और मोहनपुर थाना भेज दिया. बताया जा रहा है कि वार्ड प्रत्‍याशी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बूथ में ही पैसे बांटना शुरू कर दिया.
उधर सिमडेगा के केरसई प्रखंड में बूथ संख्या 15 पर वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान की घोषणा की गयी है. स्थानीय बूथ में वैलेट पेपर में प्रिंटींग में गलती पायी गयी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने पुनर्मतदान की बात जानकारी दी है.
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2015 के निमित प्रथम चरण हेतु मतदान प्रतिशत को देखा जाए तो इस प्रकार रहा. तीन बजे तक जो मतदान प्रतिशत रहा उसके मुताबिक जिलावार गढ़वा में 70.80 प्रतिशत, पलामू में 72.00, लातेहार में 71.51,चतरा में 71.71, हजारीबाग में 71.00, कोडरमा में 72.75, गिरिडीह में 77.33, देवघर में 78.41, गोड्डा में 68.00, साहेबगंज में 69.00, पाकुड़ में 84.00, दुमका में 72.00, जामताड़ा में 71.49, धनबाद में 75.00, बोकारो में 73.00, रामगढ़ में 78.40, लोहरदगा में 68.24, गुमला में 69.92, खूंटी में 64.06, रांची में 71.07, सिमडेगा में 65.35,पश्चिमी सिंहभूम में 71.94, सरायकेला-खरसावां में 75.00,पूर्वी सिंहभूम में 68.00,कुल मिलाकर देखा जाए तो मतदान का औसत प्रतिशत 72.08 रहा है.

3:02 PM : 1 बजे तक 63 प्रतिशत मतदान, जामताड़ा में 1 बजे तक 56 प्रतिशत

2:36 PM : देवघर में 1 बजे तक 62 प्रतिशत वोट, देवीपुर में 62 प्रतिशत और मधुपुर में 64 प्रतिशत मतदान होने की खबर.
2:14 PM ; देवघर के मोहनपुर के बूथ संख्‍या 312 में एक वार्ड सदस्‍य प्रत्‍याशी को मतदाताओं में पैसे बांटते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने खुद प्रत्‍याशी को हिरासत में लिया और मोहनपुर थाना भेज दिया. बताया जा रहा है कि वार्ड प्रत्‍याशी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बूथ में ही पैसे बांटना शुरु कर दिया.
1:41 PM : मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरा मतदान केन्द्र के बाहर मुखिया प्रत्य़ाशी आजाद शेखर सिंह व भोला सिंह के समर्थक आपस में भिड़े.पोलिंग एजेंट की जमकर पिटाई. मतदाताओं को मतदान कक्ष में घुसकर जबरन अपने पक्ष में मतदान करने का एक -दूसरे का आरोप.सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ा.
1:10 PM : सिमडेगा -केरसई प्रखंड में बूथ संख्या 15 पर वार्ड सदस्य के लिए होगा पुनर्मतदान, वैलेट पेपर में प्रिंटींग में गलती. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
12:47 PM : जमुआ के करहारी पंचायत में दो गुट आपस में भिड़े
12:19 PM :36,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान पर
12:18 PM : मतदाताओं को मिल रहे चार बैलेट पेपर
12:17 PM : गोड़डा – चार प्रखंडों में 28 फीसदी मतदान
12:17 PM : जमशेदपुर में 11 बजे तक 33 फीसदी मतदान
12:17 PM : रांची में 11 बजे तक 33 फीसदी मतदान
11:28 AM : धनबाद में 11 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान, टुंडी प्रखंड में 39 प्रतिशत वोटिंग,पूर्वी टुंडी में 33 प्रतिशत और तोपचांची में 43 प्रतिशत मतदान
11 :00AM :धनबाद में टुंडी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 160 में पैसे और मतदाताओं को साड़ी देकर लुभाने का आरोप
9: 59 AM :सुबह नौ बजे तक करीब 15 फीसदी मतदान
9:47 AM : मतदान के दौरान किसी तरह की शिकायत होने पर आयोग ने कंट्रोल रूम का नंबर 9234301470 जारी किया है
8:42 AM : 1243 पंचायतों के लिए हो रही है वोटिंग
8:41 AM : पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 55,000 सुरक्षा बल तैनात.
8:40 AM: मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के चाक -चौबंद व्यवस्था.
8:39 AM : सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी वोटिंग.
8:38 AM : राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अभी तक मतदान शांतिपूर्ण.
राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुकी है. सुबह सात बजे से ही लोग कतारों में लगे हुए है.इस चरण में राज्य के सभी 24 जिलों के 78 प्रखंडों में वोट पड़ेंगे. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने दिन के तीन बजे तक मतदान के लिए कतार में लगे लोगों को उनका अधिकार सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.कल शाम पांच बजे तक सभी जिलों में पोलिंग पार्टिंयों की मतदान स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित कर ली गयी थी.
बैलेट पेपर पर वोट
एक मतदाता वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चार वोट डालेगा
सभी पदों के लिए अलग-अलग रंगों का बैलेट पेपर होगा
करें शिकायत
आयोग ने कंट्रोल रूम का नंबर 9234301470 जारी किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें