बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ-साथ दोनों दलों के लोहरदगा जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इसमें चुनावी रणनीति बना कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. चुनाव की घोषणा के बाद आजसू की ओर से नीरू भगत को प्रत्याशी घोषित किया गया.
इसके बाद आजसू नेता पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गये. इधर प्रदेश भाजपा की ओर से मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण भाजपा कार्यकर्ता अलग-थलग पड़े हुए थे. इसके बाद सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय से मुलाकात कर चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. इसी को देखते हुए दोनों दलों की बैठक बुलायी गयी है. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए ने लोहरदगा सीट आजसू को दिया था. इस सीट से आजसू के प्रत्याशी कमल किशोर भगत ने जीत दर्ज की थी. कमल किशोर भगत को सजा होने के बाद से यह सीट खाली पड़ गयी है. एनडीए ने इस सीट पर कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू भगत को प्रत्याशी बनाया है.