23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू नदी के किनारे सजने लगा खटाल

हरमू नदी के किनारे सजने लगा खटालफोटो—अमितहरमू नदी के सौंदर्यीकरण पर फिर से बाधा उत्पन्न होने की संभावना संवाददाता, रांचीहरमू नदी के सौंदर्यीकरण कार्य में फिर बाधा उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि एक ओर नदी के किनारे मिट्टी भरने व समतल करने का कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर समतल स्थान पर खटाल भी […]

हरमू नदी के किनारे सजने लगा खटालफोटो—अमितहरमू नदी के सौंदर्यीकरण पर फिर से बाधा उत्पन्न होने की संभावना संवाददाता, रांचीहरमू नदी के सौंदर्यीकरण कार्य में फिर बाधा उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि एक ओर नदी के किनारे मिट्टी भरने व समतल करने का कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर समतल स्थान पर खटाल भी सजने लगा है. खटाल वालों ने समतल की गयी जमीन पर जानवरों को बांधना शुरू कर दिया है. गाय-भैंस के कारण समतय किये गये क्षेत्र में गंदगी व गोबर का अंबार लगने लगा है. इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा इन्हें नहीं हटाया जा रहा है. इधर, प्रशासन का कहना है नदी का जिम्मा अब झारखंड अर्बन काॅरपोरेशन (जुडको) का है.सुबह होते ही बांध देते हैं जानवर, होती है परेशानी खटाल वाले सुबह ही समतल स्थान पर अपनी गाय-भैंस बांध देते हैं. इससे सौंदर्यीकरण कार्य में लगे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार जब कर्मचारी इन्हें हटाने का प्रयास करते हैं तो खटाल वाले उन पर ही भड़कना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर प्रशासन ने प्रारंभिक स्तर पर ही खटाल वालों को हटाना शुरू नहीं किया, तो बाद में अतिक्रमित भू-भाग को खाली कराना आसान नहीं होगा.जमीन खरीदा है तो हटेंगे कैसे जानकारी के अनुसार खटाल वाले यह कहते हैं कि हमने जमीन खरीदी है, तो हटेंगे कैसे. हम अपनी जमीन पर कुछ भी करें, इससे प्रशासन को क्या मतलब है. जमीन खाली है तो गाय-भैंस बाधेंगे ही. जब काम हाेगा तो जानवर को हटा लेंगे.कोट:::हमने नदी पर अतिक्रमित स्थान को खाली करा कर जुडको को सौंप दिया है. अब अतिक्रमण हटाना, सौंदर्यीकरण करना जुडको की जिम्मेदारी है. वैसे ऐसी कोई भी सूचना जुडको द्वारा नहीं दी गयी है.अमित कुमार, एसडीओ रांची\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें