रोड जाम करने वाले डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी, 24 नामजद मामला नाबालिग लड़की की हत्या का संवाददाता, रांची/ रातूरोड जाम व पथराव मामले में रातू थाना में लगभग डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें 24 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ नामजद लोगों में संजय शर्मा, परमेश्वर प्रजापति, अमरजीत वर्मा, नरेश खत्री , चुनमुन साव, कम्मु देवी, नमिता देवी, कारू का बेटा, भूपल साह, मोनिका देवी, मंजु मुंडा, भरत साहू, गुड्डु कांशी, किशनकांत, अंजू देवी, विजय साव, अनुज खत्री, मन्नालाल, बृजबिहारी राम, संतोष कुमार, ब्रजेश रंजन, आलोक वैद्य, पीयूष कुमार शामिल हैं. रातू इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी केदार नाथ राम ने बताया कि अनुसंधान जारी है़ अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे़ गौरतलब है कि रातू की नाबालिग लड़की की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने झिरी मोड़ के पास रोड जाम कर दिया था़ इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए थे़ पड़ोसी युवकों की घटना में संलिप्तता की नहीं हुई पुष्टिइस मामले में नाबालिग के दो पड़ोसी युवक सूरज व अनिल कुमार को हिरासत में लिया गया था़, लेकिन पूछताछ के क्रम में उनकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई़ गौरतलब है कि 18 नवंबर को प्राथमिकी में नाबालिग की मां ने उन दोनों युवकों पर हत्या की आशंका जतायी थी़ उसी के बाद दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया था़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में मृतक के भाई के दोस्त की संलिप्तता की बात आयी है़ उसे हिरासत में लेने व पूछताछ के बाद अनुसंधान की दिशा बदल सकती है़
BREAKING NEWS
रोड जाम करने वाले डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी, 24 नामजद
रोड जाम करने वाले डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी, 24 नामजद मामला नाबालिग लड़की की हत्या का संवाददाता, रांची/ रातूरोड जाम व पथराव मामले में रातू थाना में लगभग डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें 24 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ नामजद लोगों में संजय शर्मा, परमेश्वर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement